सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन क्वीन हैं. सोनम को हमेशा से ही अलग अंदाज और हटके आउटफिट्स में देखा गया है. साथ ही अपने लुक्स को सोनम सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके चलते वह सुर्खियां भी बटोरती हैं. अब अपने एक और आउटफिट के कारण सोनम एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.
सोनम कपूर ने हाल ही में लंदन में एक डिनर पार्टी अटेंड की. यह डिनर पार्टी उनके दोस्त ने आयोजित की थी. पार्टी में सोनम कपूर ने एक काफ्तान टाइप ड्रेस को पहना था, जिसपर लेडी का फिगर बना हुआ था.
यह ड्रेस डिजाइनर Roksanda Ilinčić के ऑटम विंटर 2021 कलेक्शन की है. जाहिर सी बात है कि सोनम कपूर इस व्हाइट ड्रेस में बेहद कमाल लग रही थीं. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा नहीं लगा.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनम कपूर अपनी खूबसूरत व्हाइट ड्रेस को फ्लॉन्ट कर रही हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने सोनम की इस ड्रेस पर चुटकी ली है.
एक यूजर ने लिखा, 'रणवीर सिंह को पता चला तो लेने आ जाएगा.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये क्या पहना है?' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'पैसे खत्म हो गए क्या जो पर्दे पहने हुए हैं.'
बता दें कि अपनी इस ड्रेस को डिजाइनर Roksanda Ilinčić ने Magnificent liquid silk celebrating the female form बताया है. सोनम कपूर और उनके चाहने वालो को यह लुक काफी पसंद आया है.
सोनम कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म ब्लाइंड में काम कर रही हैं. कुछ समय पहले सोनम ने अपने घर का टूर फैंस को दिया था. सोनम ने बताया था कि उन्होंने लंदन के अपने घर को कैसे तैयार किया और सजाया था.