scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

धोती-कुर्ते में सोनम कपूर का यूनीक स्टाइल, पापा अनिल कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

सोनम कपूर
  • 1/10

सोनम कपूर हमेशा से अपने फैशन सेंस को लेकर लोगों का ध्यान खींचती रही हैं. उन्हें बॉलीवुड की फैशनिस्टा भी कहा जाता है और कई बार वे अपने ड्रेस‍िंग को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं. अब सोनम ने अपने स्टाइल से एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने धोती-कुर्ता में अपना नया फोटोशूट कराया जिसे देख पापा अन‍िल कपूर ने भी रिएक्शन दिया है. 

सोनम कपूर
  • 2/10

सोनम ने कुणाल रावल के विजन क्वेस्ट प्रेजेंटेशन के लिए यह नया लुक कैरी किया है. उनका यह यूनीक फैशन India Courture Week के तहत FDCI के दूसरे डिजिटल संस्करण के लिए है. सोनम ने फोटोज शेयर कर लिखा 'बॉम्बे से प्यार के लिए'. 

Photo: @sonamkapoor & @kunalrawal_official

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम कपूर
  • 3/10

सोनम का यह डिफरेंट लुक सेलेब्स समेत फैंस के लिए एकदम नया है. सोनम के पापा अन‍िल कपूर ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा 'शानदार फोटोज, सोनम'. अर्प‍िता मेहता, सैय्यामी खेर, पत्रलेखा, सिद्धांत कपूर, तारा शर्मा ने भी हार्ट और फायर इमोजी के साथ सोनम की तारीफ की है. 

 

 

Photo: @sonamkapoor & @kunalrawal_official

Advertisement
सोनम कपूर
  • 4/10

फैंस भी सोनम का यह लुक देख खुश हैं. किसी ने उन्हें स्टनर कहा तो किसी ने उन्हें फैशन आइकन बताया. इंड‍ियन मेल ट्रेड‍िशनल लुक को यूं अलग स्टाइल देकर सोनम ने इसे एकदम फ्रेश टच दिया है.

सोनम कपूर
  • 5/10

तस्वीरों में सोनम गोल्डन शेड का ओवरसाइज्ड कुर्ता, कोट और धोती पहनी नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन और पर्ल जूलरी कैरी की है. सोनम का मेकअप भी उनके आउटफ‍िट को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है.

सोनम कपूर
  • 6/10

सोनम का फैशन हमेशा से लाइमलाइट में रहा है. कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया, पर एक्ट्रेस अपने ग्लैमर को फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटीं. सोनम का अपना फैशन लेबल Rheson भी है जिसे वह अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर चलाती हैं.  
 

सोनम कपूर
  • 7/10

सोनम पिछले महीने जुलाई में भारत वापस आई हैं. एयरपोर्ट पर अन‍िल बेटी को लेने गए थे. इस दौरान जब सोनम अपने पापा से मिलीं तो उनकी तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी. दरअसल, सोनम की तस्वीरें देख लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए थे. 

सोनम कपूर-आनंद आहूजा
  • 8/10

हाल ही में सोनम की बहन रिया कपूर की शादी हुई है जिसमें सोनम के पति आनंद आहूजा भी शामिल हुए थे. वेड‍िंग सेरेमनी के बाद रिया के वेड‍िंग रिसेप्शन में सोनम की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर खबरें जोरों पर चलीं. 

सोनम कपूर-आनंद आहूजा
  • 9/10

हालांकि ना तो सोनम और ना ही उनके किसी फैमिली मेंबर ने इस ओर ध्यान दिया. और अब सोनम की नई तस्वीरें उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को काफी हद तक खार‍िज करती नजर आ रही है. 

Advertisement
सोनम कपूर
  • 10/10

सोनम इन दिनों भारत में हैं और उनके पति आनंद वापस लंदन जा चुके हैं. पति से दूर रहकर सोनम आनंद को मिस कर रही हैं. उन्होंने थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा 'मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं. तुम्हें देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'

 

Photos: @sonamkapoor_official

Advertisement
Advertisement