scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इंडियन आइडल: 'अमित कुमार की चुप्पी का गलत फायदा ना उठाएं' बोले सोनू निगम

सोनू न‍िगम
  • 1/8

इंड‍ियन आइडल 12 के विवाद में अब तक कई स्टार्स ने अपनी-अपनी राय दे दी है. दरअसल, इंड‍ियन आइडल 12 के किशोर कुमार स्पेशल एप‍िसोड में दिग्गज गायक के बेटे अमित कुमार ने खुलासा किया कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा गया था, तब लोगों ने शो की जमकर आलोचना की थी. इसके बाद सितारे भी दो खेमे में बंटे नजर आए. कुछ ने अमित कुमार पर ट‍िप्पणी की तो कुछ ने शो के बारे में कहा. अब सिंगर सोनू निगम इस विवाद को निपटाने की उम्मीद लेकर आए हैं. सोनू ने एक वीड‍ियो जारी कर कहा कि अमित कुमार की चुप्पी का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है. 

सोनू न‍िगम
  • 2/8

सोनू ने कहा- 'बहुत दिनों से मैं ये कंट्रोवर्सी पढ़ रहा हूं पर चुप हूं अब ये मेरे बर्दाश्त के बाहर जा रही है. इंड‍ियन आइडल में अमित कुमार जी जब आए उसे लोगों ने देखा और कई लोगों ने शोर मचाया कि कंटेस्टेंट्स ने वैसा नहीं गाया या जजेज ने भी उपयुक्त नहीं गाया...पहली बात तो ये आपकी अपनी राय है...और ये ठीक है कि हर कोई किशोर कुमार नहीं बन सकता और हर कोई उनके गानों के साथ में इंसाफ नहीं कर सकता.'
 

सोनू न‍िगम
  • 3/8

'अभी अमित कुमार जी आए हैं...बहुत बड़े आदमी हैं वो, पहली बात तो हमारे उस्ताद किशोर कुमार के बेटे हैं वो, और उन्होंने हमसे कहीं ज्यादा इस इंडस्ट्री को देखा है, हमसे ज्यादा दुनिया देखी है और इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ काम कर चुके हैं...सीधे आदमी हैं शरीफ आदमी हैं कुछ बोलते नहीं हैं वो ज्यादा'

Advertisement
सोनू न‍िगम
  • 4/8

'वो एक डिग्न‍िफाइड साइलेंस मेंटेंन कर रहे हैं जिसका गलत फायदा उठाया जा रहा है. मैं ये निवेदन करना चाहूंगा कि अब इस विवाद को खत्म करें..उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि उनपर जबरदस्ती तारीफ करने का दबाव डाला गया था...इसमें इंड‍ियन आइडल की गलती नहीं है उन्होंने बस अपने कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साह‍ित करने को कहा और अमित कुमार जी ने भी कुछ गलत नहीं कहा है...उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया था कि कंटेंस्टेंट्स की तारीफ कर देना तो बस मैंने उनकी तारीफ कर दी.'

सोनू न‍िगम
  • 5/8

'इसमें अमित जी ने इंड‍ियन आइडल की कोई बुराई नहीं की...इसमें ना अमित जी की और ना इंड‍ियन आइडल की कोई गलती है. गलती है उनकी जो लोग बीच में आकर इसे तूल दे रहे हैं, जैसे मनोज मुंतश‍िर जी ने भी कुछ अच्छा ही कहा होगा पर उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.'

सोनू न‍िगम
  • 6/8

'आप लोग सभी इंड‍ियन आइडल का हिस्सा हैं पर इस प्वाइंट में मैं सभी से यही निवेदन करना चाहूंगा कि अमित जी के बारे में कुछ ना बोलें..वो हमसे बड़े हैं सीन‍ियर हैं और हमें उनका लिहाज करना चाह‍िए...वे इंड‍ियन आइडल की बुराई नहीं कर रहे हैं...उससे पहले कंट्रोवर्सी हो चुकी थी... सोशल मीड‍िया में हंगामा मच चुका था...'

सोनू न‍िगम
  • 7/8

'जजेज को लेकर खास तौर पर बात चल रही थी...सोशल मीड‍िया बहुत निर्दयी है...मैं ये नहीं कह रहा कि वो सही हैं लेक‍िन हम इसमें क्यों पड़ रहे हैं. तो मेरा आपसे आग्रह है कि प्लीज अमित कुमार जी पर कुछ ना बोलें, इंड‍ियन आइडल एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, मैं इंड‍ियन आइडल देखता हूं और इसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर है. कभी गलत‍ियां हो जाती है किसी दिन सरस्वती नहीं बैठती है. ना आप निराश होइए ना इस बात को आगे बढाइए. एक आदमी शांत बैठा है, आप उनकी चुप्पी का नाजायज फायदा मत उठाइए...' 

मनोज मुंतश‍िर
  • 8/8

बता दें हाल ही में मनोज मुंतश‍िर ने कहा था 'अगर अमित कुमार ने बाहर आकर शो की बुराई की तो उन्हें पहली बात को शो का हिस्सा ही नहीं बनना चाह‍िए था. उन्होंने शो का ह‍िस्सा बनने के लिए पैसे लिए और और फिर उसी की आलोचना की. जो अमित कुमार ने किया मैं वो नहीं करता'. 

Advertisement
Advertisement