एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में सभी की मदद कर अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है कि अब उन्हें लगातार अवॉर्ड्स भी मिल रहे हैं और फैन्स उन्हें एक मसीहा के रूप में भी देखने लगे हैं.
अब साल के अंत में सोनू सूद को एक और अवॉर्ड मिल गया है. ये उनकी मदद से जुड़ा तो नहीं है,लेकिन एक्टर की लोकप्रियता को और ज्यादा बढ़ाने वाला जरूर है.
सोनू सूद को साल 2020 का Hottest Vegetarian सेलेब बता दिया गया है. पेटा की तरफ से दिए गए इस अवॉर्ड से सोनू भी खासा खुश हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है.
Thank you @PetaIndia pic.twitter.com/Vclwg31toH
— sonu sood (@SonuSood) December 17, 2020
एक्टर ने अपनी उस खास ट्रॉफी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. सोनू का ये पोस्ट वायरल हो चुका है. जब से फैन्स को इस बारे में पता चला है,वे एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वैसे अब क्योंकि कोरोना काल में सोनू ने अपनी इमेज पूरी तरह बदल दी है, ऐसे में अब इसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ने लगा है. सोनू के मुताबिक अब वे फिल्मों में विलेन का रोल प्ले नहीं करेंगे.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा है- मेरी लाइफ में काफी कुछ चेंज हो गया है. अब मैं फिल्मों में विलेन नहीं बनना चाहता हूं. मुझे पॉजिटिव रोल्स करने हैं. ऑफर्स अच्छे आ रहे हैं.