scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sonu Sood से मिलने की चाहत, 1450 KM स्कूटी चलाकर मिलने पहुंचे 69 साल के बुजुर्ग

सोनू सूद
  • 1/8

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम करने वाले सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आए और ना जाने कितने सारे लोगों की जान बचाई. सोनू सूद को आज हर तरफ से ढेर सारा प्यार और सम्मान मिलता है उसकी वजह है उनका हेल्पिंग नेचर. 
 

राजू
  • 2/8

ना जाने कितने लोगों को कोरोना काल में संकट की घड़ी से बाहर निकालने वाले सोनू सूद की फैन फॉलोइंग भी अब तेजी से बढ़ी है. सोनू सूद के कई सारे ऐसे क्रेजी फैंस हैं जिनके किस्से आपको समय-समय पर सुनने को मिलते रहते हैं. अब सोनू के प्रति ऐसे ही एक और फैन की दीवानगी सामने आई है जो आपके चेहरे पर मुस्कान तो ला ही देगी साथ ही अचंभित भी कर देगी. 

राजू
  • 3/8

दरअसल 69 साल के आंध्रप्रदेश के एक निवासी सोनू सूद के बहुत बड़े फैन हैं. सोनू सूद से मिलने की ललक ने उन्हें इतना बल दे दिया कि वे स्कूटी से 1450 किलोमीटर की दूरी तय कर के सोनू सूद से मिलने पहुंचे.

Advertisement
राजू संग सोनू सूद
  • 4/8

शख्स का नाम जाग्गम राजू है और वे जग्गामपेटा के रहने वाले हैं. सोनू सूद द्वारा की गई समाज सेवा से प्रभावित होकर वे सोनू के फैन बन गए और एक दिन ऐसे ही उन्होंने निर्णय लिया कि वे सोनू सूद से मिलेंगे. राजू ने सोनू सूद से मुलाकात की और उनकी प्रशंसा की. 
 

सोनू संग राजू
  • 5/8

राजू से मिलकर सोनू सूद भी बहुत खुश हुए. फैन के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचाई. इसके बाद उन्होंने फैन के लिए हेल्थ चेकअप की व्यवस्था कराई और शख्स को ट्रेन से वापिस भेज दिया. 

सोनू सूद
  • 6/8

बता दें कि सोनू सूद को ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग मसीहा कह कर बुलाते हैं और कुछ लोग तो उन्हें भगवान की तरह पूजते भी हैं. सोनू सूद आज ब्रैंड नेम बन गए हैं. उनके नाम पर लोग अपनी दुकान का नाम रखते हैं.

सोनू सूद
  • 7/8

सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर में पलायन कर रहे लोगों को बस की व्यवस्था कराई थी और कोरोना की दूसरी लहर में सोनू ने ऑक्सीनज कंसंट्रेटर्स मुहैया कराया था. इसके अलावा देशभर में रोजगार बढ़ाने के लिए भी सोनू सूद अपनी तरफ से प्रयास करते नजर आते हैं. 
 

निधि अग्रवाल संग सोनू सूद
  • 8/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद चिरंजीवी और राम चरण की तेलुगू फिल्म आचार्य में नजर आएंगे इसके अलावा वे अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का भी हिस्सा हैं. हैल ही में वे निधि अग्रवाल संग म्यूजिक वीडियो साथ क्या निभाओगे में नजर आए थे. 

फोटो क्रेडिट- @sonu_sood

Advertisement
Advertisement