एक्टर सोनू सूद अपने फैन्स के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनकी मदद करनी हो या फिर उन्हें खुश करने का कोई मौका हो, एक्टर हमेशा दिल जीतने वाला काम करते हैं.
अब बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स क्रिसमस के मौके पर पार्टी कर रहे हैं, परिवार संग एन्जॉय कर रहे हैं, ऐसे समय में भी सोनू सूद किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस साल सोनू ने अपना क्रिसमस एक फैन के फूड सेंटर पर सेलिब्रेट किया है. एक्टर ने बड़ा सरप्राइज देते हुए अनिल नाम एक फैन को बहुत खुश कर दिया. वे क्रिसमस पर वहां पर पहुंच गए.
अब मिलना तक तो ठीक था, सोनू सूद ने तब सभी को हैरान कर दिया जब वे खुद ही वहां पर कुकिंग करने लगे. बताया गया कि एक्टर ने फ्राइड राइज बनाए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
REAL HERO for a REASON❣️🙏@SonuSood Sir surprises a food stall owner Anil, who has named his fast food center as "Laxmi Sonu Sood Fast Food Centre " at #Begumpet
— SONU SOOD FC INDIA🇮🇳 (@FcSonuSood) December 25, 2020
Kudos to you @SonuSood Sir Garu for your great gesture. #SonuSood #SonuSoodSuperHero #ForFans #SonuSoodRealHero pic.twitter.com/A3sF5LA4TG
वीडियो में वो फैन सोनू के पैर भी छूता दिख रहा है जिसके बाद एक्टर सीधे उन्हें गले लगा लेते हैं. इस वीडियो को देख फैन्स भी खासा भावुक हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वैसे सोशल मीडिया पर सोनू की खास मुलाकात की कई तस्वीरें भी वायरल हैं. किसी फोटो में सोनू को माला पहनाई जा रही है तो किसी फोटो में वे कुछ खा रहे हैं.