बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे. उन्होंने बेहिसाब लोगों की मदद की और अब भी कर रहे हैं. सोनू सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और हाल ही में उन्होंने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सोनू सूद ने ये तस्वीरें अपनी बहन को बर्थडे विश करते हुए शेयर की हैं.
तस्वीर में नन्हे सोनू अपनी बहन के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सोनू की बहन कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और सोनू कोल्ड ड्रिंक पीते दिख रहे हैं.
तीसरे तस्वीर में सोनू और उनकी बहन अपने माता-पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में सोनू ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी बहन, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी स्कूल बडी, मेरी कॉलेज बडी और अब हेड ऑफ माय फैमिली."
बता दें कि सोनू सूद और उनकी बहन की बॉन्डिंग कमाल की है. दोनों की तस्वीरें इससे पहले भी सामने आ चुकी है.
सोनू सूद ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन के साथ की तस्वीरें शेयर की थीं. ये उनके बचपन की तस्वीरें थीं जिनमें सोनू राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने मां के काफी करीब रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों अपनी मां के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. सोनू ने कैप्शन में लिखा, "बस ऐसे ही हमेशा मुझे गाइड करती रहना जैसे तुम हमेशा करती रही हो."
सोनू ने लिखा, "काश मैं तु्म्हें एक टाइट हग कर पाता और कह पाता कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं. लेकिन मुझे यकीन है कि तुम जहां भी हो मुझे मिस कर रही होगी."