scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऑस्कर्स की लिस्ट में Soorarai Pottru ने बनाई जगह, सूर्या का नाम शामिल

सूर्या
  • 1/7

फिल्म Soorarai Pottru के फैंस के लिए खुशखबरी है. 93वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स की एलिजिबल लिस्ट का खुलासा कर दिया है, जिसमें इस फिल्म ने जगह बना ली है. ऑस्कर्स की इस लिस्ट में Soorarai Pottru के एक्टर सूर्या शिवकुमार और एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली का नाम शामिल को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया गया है. 

सूर्या
  • 2/7

इस खबर से फैंस के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स भी बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर Soorarai Pottru के मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म ऑस्कर्स में जा रही है. डायरेक्टर सुधा कोंगरा की इस फिल्म के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं. साथ ही सूर्या के नाम का खूब गुणगान भी किया जा रहा है. 

सूर्या
  • 3/7

बात करें फिल्म की तो इसकी कहानी एयर डेकन के CEO गोपीनाथ पर आधारित थी. इस फिल्म को 2020 की गर्मियों में रिलीज होना था, हालांकि कोविड के चलते ऐसा नहीं हो पाया. बाद में इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. फिल्म को गुनीत मोंगा और सूर्या ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जीवी प्रकाश ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है. 

Advertisement
सूर्या
  • 4/7

एक्टर सूर्या की बात करें तो वह साउथ सिनेमा का जाना माना नाम हैं. नंदा, Kaakha Kaakha, Pithamagan, तमिल फिल्म गजिनी, सिंघम  संग कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा सूर्या बॉलीवुड फिल्मों जैसे रक्त चरित्र में काम किया है. 

सूर्या
  • 5/7

सूर्या साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. उनका जन्म चेन्नई में 23 जुलाई 1975 को हुआ था. वह साउथ एक्टर शिवकुमार और उनकी पत्नी लक्ष्मी के बेटे हैं. साल 2006 में सूर्या ने साउथ की ही फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं. 

सूर्या
  • 6/7

बात एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली की करें तो वह मलयालम और तमिल सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. अपर्णा ने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने Soorarai Pottru से पहले Maheshinte Prathikaaram और Sunday Holiday में काम किया था. Soorarai Pottru में अपर्णा के काम को खूब सराहा भी गया था.  

सूर्या
  • 7/7

सूर्या और अपर्णा के फैंस ऑस्कर्स की लिस्ट में दोनों का नाम देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. जाहिर है कि दोनों ही एक्टर्स के लिए ये बहुत बड़ी बात है. फिलहाल सूर्या अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. सूर्या हाल ही में कोविड से जंग जीते हैं और जल्द ही वापसी कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement