scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोरोना के चलते फिल्म रिलीज लगा का ग्रहण, 2021 में होगा बंपर मनोरंजन

सूर्यवंशी और 83 का पोस्टर
  • 1/7

लॉकडाउन के दौरान हर क्षेत्र को नुकसान हुआ. सिनेमा जगत भी इससे अछूता नहीं रहा. करीब 8 महीने तक बंद रहने के बाद जब सिनेमाघर खुले तो थिएटर मालिकों को उम्मीद की किरण दिखाई पड़ी. हालांकि सिनेमाघरों के खुलने के बाद से लेकर अब तक भी गिनी-चुनी फिल्में ही थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. जहां ज्यादातर फिल्मों को अभी भी OTT प्लेटफॉर्मों पर रिलीज किया जा रहा है वहीं तमाम बड़ी फिल्मों को मेकर्स ने होल्ड पर रखा हुआ है. ऐसी तमाम बड़ी फिल्में हैं जिन्हें बनकर तैयार होने के बावजूद भी इस साल रिलीज नहीं किया गया. इन सभी फिल्मों को साल 2021 में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.

पृथ्वीराज का लोगो
  • 2/7

पृथ्वीराज-
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म की लीड स्टार कास्ट का ऐलान किया जा चुका ता लेकिन फिल्म की शूटिंग और बाकी प्रक्रिया लॉकडाउन के चलते आगे नहीं बढ़ सकी. सरकार द्वारा शूटिंग की इजाजत मिलने के बाद अब इस फिल्म पर दोबारा काम शुरू हो गया है. अब इसे भी साल 2021 में रिलीज मिलेगी.

सूर्यवंशी का पोस्टर
  • 3/7

सूर्यवंशी-
अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने के कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. मेकर्स ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया और अब तक इसकी नई रिलीज डेट नहीं आई है. अब इसे साल 2021 में ही रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
83 का पोस्टर
  • 4/7

83-
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की दास्तां सुनाती इस फिल्म में रणवीर सिंह ने लीड रोल प्ले किया है. रणवीर सिंह की एक के बाद एक आ रही ब्लॉकबस्टर फिल्मों की अगली कड़ी में ये फिल्म भी शुमार थी. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था हालांकि कोविड के चलते इसका ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया.

राधे का पोस्टर
  • 5/7

राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई-
इस साल कोविड के चलते सलमान खान के फैन्स को उनकी ईदी भी नहीं मिल सकी. हर साल की तरह इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म कोविड के चलते टल गई. कोरोना काल में रिलीज नहीं हो सकी सलमान की फिल्म राधे अब 2021 में रिलीज होगी.

लाल सिंह चड्ढा
  • 6/7

लाल सिंह चड्ढा-
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी उन बड़ी फिल्मों में से है जो इस साल रिलीज होने वाली थीं लेकिन कोविड के चलते नहीं हो सकीं. साल 2021 में आमिर खान के फैन्स को ये फिल्म देखने को मिलेगी.

जर्सी
  • 7/7

जर्सी-
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी के शूटिंग क्लिप और फिल्म से शाहिद का लुक सामने आ चुके थे. जर्सी एक टॉलीवुड फिल्म का हिंदी रिमेक है. जिसमें शाहिद लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते शूटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया. अब इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement