एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी मालदीव में छुट्टियां मनाने के लिए निकल गई हैं. सेलेब्स के बीच फेवरेट डेस्टिनेशन बना मालदीव अब सोफी की अदाओं का भी गवाह बनने जा रहा है. सोशल मीडिया पर सोफी चौधरी के फोटोज वायरल हो चुके हैं. बिकनी पहले सोफी ने अपने बोल्ड अंदाज से सभी को इंप्रेस कर दिया है.
सोफी ने पिंक और ग्रीन बिकनी में अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. किसी फोटो में वे बीच पर पोज दे रही हैं तो किसी फोटो में वे आराम फरमाती दिख रही हैं. उनकी हर अदा इस समय सुर्खियों में है.
एक्ट्रेस मालदीव के Baglioni Resort में रुकी हुई हैं. इस आलीशान रिजॉर्ट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दूसरे बड़े होटल की ही तरह Baglioni Resort भी चारों तरफ समुद्र से घिरा हुआ है.
Baglioni Resort में कई तरह के कमरे मौजूद हैं. जितनी ज्यादा सुविधा, उतना ही महंगा वो कमरा. अब सोफी कौन से रूम में रुकी हैं, ये साफ नहीं है, लेकिन इस रिजॉर्ट में एक दिन के एक लाख 43 हजार से भी ज्यादा रुपये देने पड़ सकते हैं.
वहीं अगर आप कई दूसरी सुविधाओं का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ये कीमत आसमान छू सकती है. मालदीव के टॉप रिजॉर्ट में Baglioni Resort को माना जाता है.
(INSTAGRAM)
सोफी के अलावा रकुल प्रीत सिंह और साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने भी मालदीव में वेकेशन एन्जॉय की है. ये दोनों भी मालदीव के टॉप रिजॉर्ट में ठहरीं हैं और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं.