scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा की जेठानी Sophie Turner हैं प्रेग्नेंट? वायरल फोटोज में दिखा 'बेबी बंप'

सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 1/8

प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर अपनी नई फोटोज को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोफी को अपने पति जो जोनस के साथ लंच पर जाते देखा गया था. ऐसे में पैपराजी ने सोफी और जो की कई तस्वीरें शेयर कीं. 

सोफी टर्नर
  • 2/8

सोफी टर्नर और जो जोनस हाल ही में अपने दोस्तों के साथ लंच पर गए थे. इस मौके पर सोफी को ग्रीन ड्रेस में देखा गया. फोटोज में सोफी को देखने के बाद कई फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह प्रेग्नेंट हैं.

सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 3/8

फोटोज में सोफी टर्नर का पेट थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यूजर्स उसे 'बेबी बंप' बताते हुए कयास लगा रहे हैं कि सोफी अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. सोफी और जो की फोटोज सामने आते ही वायरल हो गई हैं. 

Advertisement
सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 4/8

फोटोज को देखकर फैंस ने कमेंट किये हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये प्रेग्नेंट हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं.' कुछ यूजर्स ने बेबी कमेंट करते हुए सवाल किया है. तो वहीं कुछ ने बेबी नंबर 2 लिखकर सवाल उठाए. 

सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 5/8

वैसे सोफी टर्नर और जो जोनस ने अभी तक प्रेग्नेंसी के बारे में खुद कोई पुष्टि नहीं की है. सोफी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने स्कीम्स की सॉफ्ट लाउन्ज लॉन्ग स्लिप ड्रेस को पहना था. वहीं जो ब्राउन पैंट, व्हाइट टी-शर्ट और रेड कैप पहने दिखे. 

सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 6/8

सोफी टर्नर और जो जोनस ने साल 2019 में शादी की थी. दोनों ने पहले मई 2019 को लास वेगस में शादी की थी. इसके बाद जून 2019 में दोनों ने पेरिस में दूसरी शादी की. जुलाई 2020 में सोफी और जो ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.

सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 7/8

सोफी टर्नर को अपने टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लिए जाना जाता है. इस सुपरहिट शो में सोफी ने सांसा स्टार्क का किरदार निभाया था. इसके अलावा सोफी टर्नर को डार्क फिनीक्स, X-Men: Apocalypse जैसी फिल्मों में भी काम किया हुआ है.

सोफी टर्नर और जो जोनस
  • 8/8

फोटो सोर्स: सोफी टर्नर फैनपेज / @sophiet / इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement