scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोफी टर्नर-जो जोनस की शादी को हुए दो साल, शेयर की मजेदार अनसीन फोटोज

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 1/9

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और जेठानी सोफी टर्नर की शादी के दो साल पूरे हो गए हैं. अपनी इस सेकेंड वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर सोफी और जो ने शादी के कुछ अनसीन फोटोज साझा किए हैं. इन तस्वीरों में कपल की मस्ती और शादी की खुशी साफ झलक रही है. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीड‍िया पर शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 2/9

गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने फोटोज शेयर कर लिखा- 'हैप्पी 2 ईयर्स वेगस वेड‍िंग एन‍िवर्सरी इस बड़े से इंसान को'. वहीं सिंगर जो जोनस ने लिखा- 'शादी के 2 साल, लव यू बब @sophiet'. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 3/9

सिंपल से इन कैप्शंस के जर‍िए उन्होंने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाह‍िर किया है. लेक‍िन उनकी फोटोज इस बात का साफ सबूत है कि सोफी और जो की शादी धमाकेदार रही. 
 

Advertisement
सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 4/9

स्वीमिंग पूल में सोफी और जो की मस्ती, शादी के बाद एक-दूसरे को किस करता कपल फिर एक हाथ में गुलदस्ता एक हाथ में वाइन लिए कपल की यह अनसीन कैंड‍िड फोटोज बता रही है कि उनकी शादी काफी मजेदार रही. 

सोफी टर्नर-प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 5/9

एक तस्वीर में प्र‍ियंका चोपड़ा भी देखी जा सकती हैं. फोटो में सोफी और प्र‍ियंका बाथरोब में भागती नजर आ रही हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी शरारत के बाद ही दोनों जेठानी-देवरानी भाग रही हैं. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 6/9

जो ने सोफी के साथ कुछ रोमांट‍िक फोटोज भी रिवील किए हैं. पूल में सोफी को गले लगाए तो कभी उनके पोज, वाकई शानदार हैं. एक तस्वीर में सोफी फूलों का गुलदस्ता लिए डांस‍िंग पोज में भी नजर आ रही हैं. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 7/9

दिलचस्प बात ये है कि इन फोटोज के साथ सोफी ने 'Vegas Wedding anniversary' साफ तौर पर मेंशन किया है. अब बता दें कि कपल ने दो बार शादी की थी जिसमें उनकी पहली शादी लॉस वेगास में हुई थी. यह शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से की गई थी और कम ही लोगों को इसके बारे में पता था.  

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 8/9

लगभग दो महीने बाद सोफी और जो ने फ्रांस में दोबारा शादी की. यह ग्रैंड वेड‍िंग सेरेमनी काफी दिनों तक सुर्ख‍ियों में था. इस शादी में प्र‍ियंका चोपड़ा ने भारतीय परंपरा के अनुसार साड़ी पहनी थी जो कि काफी पसंद की गई थी. 

सोफी टर्नर-जो जोनस
  • 9/9

पिछले साल जुलाई में सोफी और जो ने बेटी विला का स्वागत किया. हालांकि दोनों ने अब तक अपनी बेटी की तस्वीर नहीं दिखाई है. 

Photos: @sophieturner/@joejonas 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement