scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड में भी हिट हैं ये साउथ स्टार, इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

रजनीकांत
  • 1/10

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का पुराना नाता है. साउथ इंडस्ट्री के न जाने कितने स्टार बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं और फैंस के दिलों पर राज कर चुके हैं. वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी साउथ की फिल्मों में इंटरेस्ट दिखाते रहे हैं. हाल ही में श्रीराम राघवन की अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर काफी बज रहा. इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे. वहीं एक्टर नागार्जुन भी रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. आइए ऐसे ही कुछ साउथ के स्टार्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया और खूब नेम-फेम कमाया.

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है सुपरस्टार रजनीकांत का. रजनीकांत साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह बड़ा नाम हैं. रजनीकांत ने कई हिट हिंदी फिल्मों में काम किया है. वो अंधा कानून, बेवफाई, भगवान दादा, उत्तर दक्षिण, चालबाज, हम, आतंक ही आतंक, रा वन, जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.   
 
 

आर माधवन
  • 2/10

फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से फैंस के दिलों पर राज करने वाले आर माघवन ने कई शानदार हिंदी फिल्मों में काम किया है. वो रंग दे बसंती, 3 इडियट्स, तनु वेड्स मनु जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आर माधवन ने साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो मणि रत्न की फिल्म Iruvar में नजर आए थे.  साउथ इंडस्ट्री में मुकाम बनाए रखते हुए उन्होंने शानदार हिंदी फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाई.
 

असीन
  • 3/10

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले असीन साउथ सिनेमा में काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल थीं. असीन ने आमिर की फिल्म गजनी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से उन्हें खूब नेम-फेम मिला. असीन ने रेड्डी, हाउसफुल 2, खिलाड़ी 786, बोल बच्चन जैसी हिंदी फिल्मों में अदाकारी कर दिल जीता.

Advertisement
कमल
  • 4/10

एक्टर कमल हासन किसी पहचान के मोहताज नहीं. कमल हासन साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा कायम रखा. वो एक दूजे के लिए, सदमा, सागर और चाची 420 जैसी फिल्में कर हिंदी इंडस्ट्री में छा गए.  
 

श्रुति हासन
  • 5/10

पिता कमल हासन की ही तरह बेटी श्रुति हासन ने भी साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी. हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी, लेकिन उनकी एक्टिंग को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता. वो डी-डे, रमैया-वस्तावैया, गब्बर इज बैक और वैलकम बैक जासी फिल्में की.

धनुष
  • 6/10

साउथ के सुपरस्टार धनुष ने भी हिंदी फिल्मों में किसमत आजमाई. फिल्म रांझणा से उन्होंने हिंदी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो फिल्म शमिताभ में भी नजर आए. इसमें अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे.

प्रकाश राज
  • 7/10

प्रकाश राज को विलेन के रोल्स के लिए जाना जाता है. साउथ इंडस्ट्री के अलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया है. वो फिल्म खाकी, वॉन्टेड, बुड्ढा होगा तेरा बाप और दबंग 2 में नजर आ चुके हैं.
 

इलियाना
  • 8/10


तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाने के बाद इलियाना डिक्रूज ने बर्फी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में थी. फिल्म हिट साबित हुई. इसके अलावा वो मैं तेरा हीरो, रुस्तम, बादशाहो और रेड जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

काजल
  • 9/10


तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद काजल अजय देवगन के अपोजिट फिल्म सिंघम और अक्षय की स्पेशल 26 में दिखीं. दोनों ही फिल्म हिट साबित हुई. 

Advertisement
तमन्ना
  • 10/10

तमन्ना भाटिया ने वैसे तो शुरुआत बॉलीवुड से की, लेकिन उन्हें पहचान साउथ इंडस्ट्री ने दिलाई. बॉलीवुड में फ्लॉप डेब्यू के बाद वो साउथ इंडस्ट्री की तरफ मुड़ीं और छाई गईं. साउथ में उन्हें खूब पहचान मिली. साउथ से नाम कमाकर वो हिंदी फिल्मों की तरफ फिर लौटी. वो हिम्मत वाला में नजर आई और ये फिल्म भी फ्लॉप रही. वो अक्षय के साथ फिल्म एंटरटेनमेंट में भी दिखी, वो भी कुछ खास कमाल न कर सकी. तमन्ना को सुपर-डुपरहिट फिल्म बाहुबली ने हिंदी ऑडियंस में पहचान दिलाई. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया.

Advertisement
Advertisement