scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sri Lanka crisis: अमिताभ की सूर्यवंशम, सनी लियोनी की जिस्म, श्रीलंका में शूट हुईं ये फ‍िल्में

बॉम्बे वेलवेट-जिस्म 2
  • 1/11

कभी सोने की लंका कही जाने वाली श्रीलंका आज दाने-दाने को मोहताज है. श्रीलंका अब तक की सबसे मुश्क‍िल आर्थ‍िक संकट से जूझ रहा है. आज श्रीलंका जिस बदहाल स्थ‍ित‍ि से गुजर रही है, वह कभी खुशहाली का मिसाल हुआ करती थी. टूर‍िस्ट और फिल्म डायरेक्टर्स का अट्रैक्शन सेंटर था यह देश. यहीं अम‍िताभ बच्चन की मशहूर फिल्म सूर्यवंशम, सलमान खान की रेड, पॉपुलर हॉलीवुड मूवी इंड‍ियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम, टार्जन जैसी फिल्में शूट की गई थी. आइए जानें वे दस फिल्में जिन्होंने श्रीलंका की खूबसूरती को पर्दे पर ढाला था. 

सूर्यवंशम 
  • 2/11

सूर्यवंशम 

अमिताभ बच्चन और सौंदर्या की हिट मूवी सूर्यवंशम आज भी टीवी पर हर शुक्रवार नजर आ ही जाती है. कच्ची पक्की गांव की सड़कें, पुराने स्टाइल के मकान, सूर्यवंशम देख शहर से दूर किसी गांव में होने का एहसास हो ही जाता है. इसी फिल्म की परफेक्शन में कोई कमी ना रहे इसल‍िए डायरेक्टर E.V.V Satyanarayana ने  श्रीलंका के कुछ लोकेशंस पर इसकी शूट‍िंग की थी. Kiri Vihara, Peradeniya Botanical Garden, Polonnaruwa Vatadage वो जगहें हैं जहां श्रीलंका की सुंदरता को फिल्म में देखा जा सकता है. 

 

जिस्म 2 
  • 3/11

जिस्म 2 

सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा स्टारर जिस्म 2 की शूट‍िंग जयपुर, गोवा के अलावा श्रीलंका में हुई थी. फिल्म का आख‍िरी शेड्यूल श्रीलंका में हुआ था.

Advertisement
The Second Jungle Book: Mowgli & Baloo
  • 4/11

The Second Jungle Book: Mowgli & Baloo

1997 में रिलीज डायरेक्टर-टू-वीड‍ियो फिल्म The Second Jungle Book: Mowgli & Baloo की शूट‍िंग श्रीलंका के कैंडी सेंट्रल हिल्स में हुई थी. फिल्म में कुछ श्रीलंकन एक्टर्स भी नजर आए थे. 

अज्ञात 
  • 5/11

अज्ञात 

राम गोपाल वर्मा की हॉरर मूवी अज्ञात के लिए डायरेक्टर ने श्रीलंका को चुना था. उन्होंने श्रीलंका स्थ‍ित Sigiriya के जंगलों में फिल्म को बेहतरीन तरीके से फिल्माया. फिल्म भले ही नहीं चली पर यहां के घने जंगल आज भी श्रीलंका के गुप्त खजानों में शुमार है. 

Midnight's Children
  • 6/11

Midnight's Children 

Salman Rushdie के नोवेल पर बनीं फिल्म Midnight's Children का निर्देशन डायरेक्टर दीपा मेहता ने किया है. 15 अगस्त 1947 की आधीरात जब भारत को ब्र‍िटेन से आजादी मिली, दो नवजात श‍िशुओं को बॉम्बे के एक अस्पताल में नर्स ने बदल दिया. आगे चलकर दोनों की जिंदगी एक-दूसरे से रहस्यमयी तरीके से जुडद्यती जाती है. फिल्म की शूट‍िंग कोलंबो में हुई थी. दीपा मेहता ने फिल्म की पूरी शूट‍िंग सीक्रेट रखा था क्योंक‍ि उन्हें इस्लामिक फंडामेंटल‍िस्ट ग्रुप के विरोध का डर था. 

Tarzan the Ape Man 
  • 7/11

Tarzan the Ape Man 

श्रीलंका ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्क‍ि हॉलीवुड डायरेक्टर्स का भी ध्यान खींचा है. यहां के घने जंगलों में फिल्म की वास्तव‍िकता उभर कर आती है.  1981 में रिलीज Tarzan the Ape Man की शूट‍िंग के लिए श्रीलंका से परफेक्ट जगह शायद ही कोई और होती. 
 

Water 
  • 8/11

Water 

दीपा मेहता के निर्देशन में बनी वॉटर, वाराणसी के किनारे विधवाओं की जिंदगी को दिखाती है. जब वाराणसी के क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध किया तब दीपा और उनके क्रू ने पूरी मूवी श्रीलंका में शूट करने का फैसला लिया. उन्होंने फिल्म में श्रीलंका के खूबसूरत लोकेशंस को बखूबी दिखाया है. 

Indiana Jones and the Temple of Doom 
  • 9/11

Indiana Jones and the Temple of Doom 

1984 की हिट हॉलीवुड मूवी  Indiana Jones and the Temple of Doom आइकॉन‍िक फिल्मों में ग‍िनी जाती है. Steven Spielberg के निर्देशन में बनी इस फिल्म में घने जंगलों और गुफाओं की बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी की गई है. फिल्म की शूट‍िंग श्रीलंका स्थ‍ित Kandy में हुई थी.   

Advertisement
बॉम्बे वेलवेट 
  • 10/11

बॉम्बे वेलवेट 

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी बॉम्बे वेलवेट एक पीर‍ियड ड्रामा है जो 60 की पृष्ठभूम‍ि पर सेट है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, करण जौहर नजर आए थे. यह फिल्म भी श्रीलंका के शानदार लोकेशंस को दिखाती है. 
 

रेडी 
  • 11/11

रेडी 

सलमान खान और अस‍िन स्टारर फिल्म रेडी में श्रीलंका की खूबसूरती देखते ही बनती है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को श्रीलंका में शूट किया गया था. आज भी फिल्म के कुछ लोकेशंस वहां की कल्चर और सभ्यता का मजबूत उदाहरण देते हैं.

Advertisement
Advertisement