समय के साथ बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों का बजट भी बढ़ता जा रहा है. शुरुआत में फिल्मों का बजट लाखों में होता था. वर्तमान में फिल्मों का बजट बढ़कर करोड़ों-अरबों में हो गया है. अब फिल्मों का बजट बढ़ा है तो जाहिर सी बात है कि फिल्मों के गानों का भी बजट बढ़ा होगा.
आजकल अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' खूब वाहवाही लूट रही है. इस फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर गाने, कास्ट और एक्शन पर खूब चर्चा हो रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म के सॉन्ग 'श्रीवल्ली' और 'सामी सामी' पर लोग थिरकने पर मजबूर हो रहे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर इन गानों पर रील बना रहा है. सेलिब्रिटीज के सिर पर भी इन गानों का बुखार चढ़ा नजर आता है.
क्या आप जानते हैं कि 'श्रीवल्ली' गाने को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. यह अब तक के सबसे महंगे गानों में शुमार हो चुका है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के वे हिट गाने, जिन्हें बनाने में करोड़ों की लागत लगी. फैन्स के बीच पॉपुलर हुए और रातों-रात इसपर ढेर सारी रील्स बन गईं.
फिल्म 'पुष्पा' का 'श्रीवल्ली' गाना जावेद अली ने गाया है. इनकी मीठी आवाज के दीवाने हुए फैन्स इसपर जमकर रील्स बना रहे हैं. हर कोई इस गाने का हुकस्टेप रीक्रिएट करने की कोशिश कर रहा है. इस गाने पर मेकर्स ने करीब 5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धूम 3' के गाने 'मलंग' का बजट भी बहुत ज्यादा रहा. गाने को शूट करने में लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस गाने को आमिर खान और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया. गाने में डांस करने के लिए 200 डांसर्स और जिमनास्ट को बुलाया गया था और हर व्यक्ति के लिए कस्टमाइज ड्रेस की व्यवस्था की गई थी.
डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही बिग बजट मूवी RRR काफी समय से खबरों में बनी हुई है. कभी इसके शूटिंग लोकेशन्स तो कभी फिल्म के स्टार्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. खबर है कि फिल्म में एक गाने को बनाने में छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा गाना होने वाला है.
एंथनी डिसूजा द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बॉस' का गाना 'पार्टी ऑल नाइट' बॉलीवुड का अब तक का सबसे महंगा गाना है. अकेले इस गाने को शूट करने में लगभग छह करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस गाने को हनी सिंह ने गाया है, जिसे अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के ऊपर फिल्माया गया है. इस गाने में डांस करने के लिए 600 विदेशी डांसर्स को बुलाया गया था. यही वजह है कि इसका बजट बहुत ज्यादा रहा.
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीलाः गोलियों की रासलीला' काफी हिट हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया 'राम चाहे लीला' गाना 6 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ था.
रजनीकांत केवल साउथ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी काफी सक्रिय नजर आते हैं. इनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फिल्म 2.0 का गाना 'तू ही रे' अबतक का सबसे महंगा गाना है. इसे फिल्माने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. यह एक रॉबोटिक फिल्म थी.
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के गाने 'सैटरडे सैटरडे' को शूट करने में लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च हुए थे. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे. गाने को शूट करते समय ड्रेस और सेट का खास ध्यान रखा गया था, जिससे इसका बजट ज्यादा रहा.