scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ड्रग्स मामले पर बॉलीवुड की फजीहत, इंडस्ट्री के सपोर्ट में और खिलाफ दिखे ये सेलेब्स

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में मानो भूचाल आ गया हो. सोशल मीडिया पर मूवी माफिया की चर्चा से लेकर स्टार्स का ट्रोल होना और उनकी फिल्मों को बुरी प्रतिक्रिया मिलने तक, काफी कुछ हो ही रहा था कि मामला ड्रग्स की ओर मुड़ गया. ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के नाम सामने आए तो वहीं इसे लेकर इंडस्ट्री के स्टार्स के बीच बहस भी छिड़ गई. आपको बताएं किस स्टार ने ड्रग्स मामले पर बॉलीवुड को किया सपोर्ट और किसने निशाना साधा.

रवि किशन
  • 2/10

रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कहा था कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का कारोबार चलता है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और चीन से भारत में ड्रग्स सप्लाई किए जाते हैं और भारतीय युवा पीढ़ी के भविष्य को खराब करने की साजिश रची जा रही है.

जया बच्चन 
  • 3/10

जया बच्चन ने ड्रग्स के मामले में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाने पर राज्यसभा में कहा था कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री पर कीचड़ उछालना सही बात नहीं है. उन्होंने रवि किशन की बात की निंदा करते हुए कहा था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बुराई सुनकर दुख हुआ. आगे जया ने कहा था जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. 

Advertisement
जया प्रदा
  • 4/10

रवि किशन की बात का सपोर्ट एक्ट्रेस जया प्रदा ने समर्थन किया था. जया ने कहा था कि हमें अपनी आवाज उठाकर देश के युवाओं को ड्रग्स के इस्तेमाल से बचाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें लगता है जया बच्चन इस मामले पर राजनीति कर रही हैं. 
 

तापसी पन्नू 
  • 5/10

जया बच्चन की बात पर तापसी पन्नू ने सहमति जताई थी. इस मामले के सामने आने पर और रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग पर भी तापसी ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया था कि अगर सुशांत जिंदा होते तो क्या उन्हें भी ड्रग्स लेने के लिए जेल भेजा जाता. 

कंगना रनौत
  • 6/10

कंगना रनौत ने सुशांत के ड्रग केस पर बात करते हुए कहा था कि वे खुद एक ड्रग एडिक्ट रह चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के ड्रग माफिया से गहरे रिश्ते हैं. कई सेलेब्स ड्रग्स लेते हैं और सुशांत को एडिक्ट बताना गलत है. 

हेमा मालिनी 
  • 7/10

वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने जया बच्चन के विचारों पर अपनी सहमति दिखाई थी. उनकी नजरों में कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना या फिर सभी को ड्रग्स से जोड़ना गलत है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान हेमा ने कहा- सिर्फ बॉलीवुड की ही बात क्यों हो रही है. कई इंडस्ट्री में ऐसा होता है. हमारी इंडस्ट्री में भी हो रहा होगा. लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरी इंडस्ट्री खराब है. जिस तरह बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है, वो गलत है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

अक्षय कुमार     
  • 8/10

अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कह रहे हैं कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि सभी लोग ड्रग्स लेते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा कानून और कोर्ट इस मामले में जांच कर सही फैसला लेंगे. अक्षय ने हाथ जोड़कर विनती की कि इंडस्ट्री को बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ ना देखा जाए.

अनुराग कश्यप 
  • 9/10

वहीं अनुराग कश्यप ने कहा था कि वे गांजा पीने को ड्रग्स का एडिक्शन नहीं मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोई गांजा पीता भी है तो वे उसके लिए किसी को जज नहीं करते. साथ ही उन्होंने बताया था कि एक्टर रवि किशन एक समय पर खुद गांजे का सेवन करते थे और ये बात पूरी इंडस्ट्री जानती है. अनुराग ने अपने कोकीन के एडिक्शन और उससे उभरने के बारे में भी बात की थी. 

Advertisement
जावेद अख्तर
  • 10/10

अपने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि चरस और गांजा काफी आम है और हर कॉलेज के बाहर मिल जाता है. इसे ड्रग्स से जोड़कर देखना गलत होगा. वह ये भी मानते हैं कि पूरी इंडस्ट्री को ड्रग एडिक्ट कह देना भी गलत है. उनकी नजरों में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा अनुशासन है. सेलेब्स घंटों अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं. वे लगातार जिम करते हैं. उनको देख कोई नहीं कह सकता कि वे ड्रग्स लेते होंगे. जावेद के मुताबिक सभी काफी समझदार हैं.

Advertisement
Advertisement