सुशांत सिंह केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. रिया को एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के बाद अरेस्ट करने के चांस बहुत ज्यादा है. लेकिन बॉलीवुड स्टार का इस तरह गंभीर आरोपों में आना पहली बार नहीं है. इसके पहले भी कई सितारे लॉकअप की हवा खा चुके हैं.
बॉलीवुड के संजू बाबा भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. 90s के फेमस सितारे रहे संजय का करियर शुरुआत से ही चर्चा में रहा है. 90s के ही समय में संजय दत्त को मुंबई के सीरियल ब्लास्ट (1991-1993) के समय गैर कानूनी हथियार घर पर रखने के लिए 5 साल की जेल सुनाई गई थी. उन्होंने जेल में अपनी सजा काठी और फरवरी 2016 को बाहर आए. अब संजय बॉलीवुड में काम कर रहे हैं.
साला 2005 में फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से डेब्यू करने वाले शाइनी का करियर बहुत बड़ा नहीं रहा. साल 2009 में शाइनी पर अपनी नौकरानी का बलात्कार करने का आरोप लगा और मामला साबित होने के बाद उन्हें जेल हो गई थी. इसके साथ ही शाइनी का सारा फेम चला गया था.
लीजेंडरी एक्टर और डायरेक्टर फिरोज खान के बेटे और एक्टर फरदीन खान को अब शायद ही कोई याद रखे. लेकिन एक समय था जब फरदीन सुर्ख़ियों में बने रहते थे. फरदीन खान ने 1998 में फिल्म प्रेम अगन से अपना डेब्यू किया था. इसके कई सालों बाद उन्हें कोकीन रखने और सप्लाई करने के लिए जेल जाना पड़ा था.
जॉन अब्राहम को बाइक चलाने और जमा करने का शौक है. हालांकि उनका ये शौक एक बार उनके लिए मुसीबत बन गया था. 2006 में उनकी Hayabusa बाइक का कंट्रोल खो जाने की वजह से जॉन ने एक साइकिल को टक्कर मार दी थी. इसकी वजह से दो लोगों को चोट लगी, जिसके बाद जॉन को गैर-जिम्मेदारी के साथ ड्राइविंग करने का जुर्माना तो भरना ही पड़ा साथ ही 15 दिन जेल में भी बिताने पड़े थे.
बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर फैन्स के बीच मशहूर हैं. साथ ही बीइंग ह्यूमन नाम की चैरिटी NGO भी चलाते हैं. सलमान अपने काम के लिए जितने फेमस हैं उतने ही बड़े विवादों से भी वो जुड़ चुके हैं. सलमान पर बहुत से केस चल रहे हैं, जिसमें दो बड़े केस हिट एंड रन और काले हिरण का शिकार शामिल है. इन्हीं के चलते सलमान जेल में भी कुछ समय बिता चुके हैं.
आदित्य पंचोली हमेशा से विवादों में रहे हैं. एक बार उन्होंने मुंबई के एक होटल के बाउंसर के साथ मारपीट की थी. इसके लिए वे न्यायिक हिरासत में गए थे और बाद में उन्हें जमानत मिली. कुछ समय पहले एक आदमी ने आदित्य पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. ये आदमी एक कार मैकेनिक था, जिसका इल्जाम था कि आदित्य ने 2,82,158 रुपये का कर रिपेयर का बिल नहीं भरा और उसे धमका रहे हैं.