scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है सिमोन खंबाटा? ड्रग्स केस में नाम आने पर आई NCB की रडार पर

सिमोन खंबाटा
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने जितना बड़ा झटका इंडस्ट्री और देशभर के फैन्स को दिया था उतने ही बड़े झटके ड्रग केस में एक्ट्रेसेज के नाम सामने आने पर लोगों को लग रहे हैं. अभी तक सुशांत से जुड़े ड्रग्स के केस में रिया चक्रवर्ती से लेकर दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम आ चुका है. इन सभी के साथ एक और इंसान है, जिसका नाम ख़बरों में चल रहा है और वो हैं रिया की दोस्त सिमोन खंबाटा. 
 

सिमोन खंबाटा
  • 2/7

सिमोन खंबाटा का नाम रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट से निकलकर आया था. आखिर कौन हैं सिमोन खंबाटा हम आपको बता रहे हैं. असला में सिमोन खंबाटा एक फैशन ब्लॉगर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं. उन्हें अपने यूट्यूब चैनल Mama Says के लिए जाना जाता है.
 

सिमोन खंबाटा
  • 3/7

इस चैनल पर सिमोन अपने बच्चों के साथ नजर आती हैं. इसके जरिए वे मां बनने से लेकर पेरेंटिंग को लेकर सलाह, एक्सपर्ट्स की स्लाग, छोटे बच्चों की देखभाल, बच्चों के स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल और न्यूट्रिशन से जुड़ी चीजों पर बात करती हैं. बताया जा रहा है कि सिमोन की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ अच्छी दोस्ती है. 
 

Advertisement
सिमोन खंबाटा
  • 4/7

सिमोन खंबाटा का जन्म दुबई में हुआ था और वहीं वे पली बढ़ी हैं. उन्होंने अपने हाई स्कूल के प्यार करण पंथाके से शादी की है. सिमोन के दो बच्चे हैं. एक बेटी सेरेना और बेटा जेफर. जब से सिमोन का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है तब से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है. सिमोन को सोशल मीडिया पर हजारों लोग फॉलो कर रहे हैं. 
 

सिमोन खंबाटा
  • 5/7

बता दें कि 15/20 केस में सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सिमोन खंबाटा और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी. इन सभी के नाम जया साहा ने बताए थे. जया ने ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम भी बताया था. एनसीबी सिमोन को समन भेजने के लिए तैयारी कर रही है.
 

सिमोन खंबाटा
  • 6/7

वहीं 16/20 केस में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान शामिल हैं. इन दोनों को घर पर जाकर एनसीबी ने समन दिया है. दोनों से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी. इन दोनों का नाम रिया चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पेडलर्स से पता चला है. इस सिलसिले में सारा अली खान अपने परिवार के साथ गिया से मुंबई वापस आ गई हैं. 
 

सिमोन खंबाटा
  • 7/7

एनसीबी के रडार पर इस समय 50 बॉलीवुड सेलेब्स हैं. बताया जा रहा है कि धर्मा के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने 16/20 केस में समन भेजा गया है. क्षितिज को गुरूवार को हाजिर होने के लिए समन दिया गया है लेकिन वे शुक्रवार को पूछताछ के लिए आएंगे क्योंकि इस समय वे दिल्ली में हैं. शुक्रवार को क्षितिज सुबह 11 बजे एनसीबी के सामने हाजिर हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement