scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रेड ड्रेस में सुहाना का गॉर्जियस लुक, शेयर कीं फोटोज

सुहाना खान
  • 1/10

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फोटोज पर अक्सर लोग नजर बनाए रखते हैं. उनकी हर तस्वीर आते ही वायरल होने लगती है. एक बार फिर सुहाना की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर छा गई हैं. रेड ड्रेस में अपनी पीठ फ्लॉन्ट करते सुहाना इस तस्वीर में साइड लुक देती गॉर्ज‍ियस लग रही हैं. 
 

सुहाना खान
  • 2/10

बालकनी पर खड़ी सुहाना रेड बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. डीप बैक वाले इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन चैन और हूप्स पहने हुए हैं. पोनीटेल कर सुहाना अपनी पीठ को खूबसूरत अंदाज में फ्लॉन्ट कर रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना खान
  • 3/10

साइड लुक में सुहाना की इन स्टन‍िंग फोटोज पर सेलेब्स और फैंस ने तारीफों के पुल बांधे हैं. दोस्त शनाया कपूर ने हाई आई और हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. महीप कपूर, भावना पांडे भी सुहाना की फोटोज पर फ‍िदा नजर आईं. 

Advertisement
सुहाना खान
  • 4/10

यूजर्स ने भी सुहाना के इस लुक को सहारा है. एक यूजर ने लिखा 'जब अचानक से आपकी तस्वीर ली जाए.' दूसरे ने लिखा 'गॉर्ज‍ियस'. एक और यूजर ने लिखा 'OMG क्वीन'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं हमेशा की तरह बहुत प्यारी. 

सुहाना खान
  • 5/10

पिछले हफ्ते सुहाना पुर्तगाल में थीं. वहां से उन्होंने लेक के किनारे अपने फोटो सेशन की तस्वीरें शेयर की थी. और इससे पहले वे अपनी मां गौरी खान के साथ बेलग्रेड के ट्र‍िप पर थीं. अब उनकी लेटेस्ट फोटो भी सुहाना के किसी डिफरेंट लोकेशन पर होने का हिंट दे रही है. 

सुहाना खान
  • 6/10

सुहाना खान तस्वीरों के अलावा अपने ओप‍िनियन्स को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने स्क‍िन कलर को लेकर एक पोस्ट साझा किया था. यह पोस्ट उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए था. 
 

सुहाना खान
  • 7/10

सुहाना अभी न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई हैं. वे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग और सिनेमा की पढ़ाई कर रही हैं. जहां एक ओर सुहाना की एजुकेशन चल रही है वहीं दूसरी ओर उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी काफी खबरें चली थीं. 

सुहाना खान
  • 8/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. ये स्टार्स किड्स निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. 

सुहाना खान
  • 9/10

बताया जा रहा है कि जोया, आर्ची कॉमिक्स पर फिल्म बना सकती हैं. यह नेटफ्लिक्स का प्रोजेक्ट होगा. नेटफ्लिक्स पर आर्ची कॉमिक्स पर आधारित अंग्रेजी शो रिवरडेल मौजूद है. इसी प्रोजेक्ट में सुहाना, खुशी और अगस्त्य काम कर सकते हैं. फिलहाल इसपर किसी तरह का कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया है. 
 

Advertisement
सुहाना खान
  • 10/10

Photos: @suhanakhan_official 

Advertisement
Advertisement