बॉलीवुड में काफी समय से स्टार किड्स का दबदबा रहा है और पिछले कुछ सालों में तो इन स्टार किड्स की लंबी-चौड़ी फौज देखने को मिली है. अक्सर कोई न कोई स्टार किड बॉलीवुड में लॉन्च होता रहता है, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो केवल सोशल मीडिया सेंसेशन ही बनकर रहना पसंद करते हैं. फिल्मों में तो ये आए नहीं हैं और इन्होंने इंडस्ट्री से दूरी भी बनाई हुई है. इनकी पॉपुलैरिटी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली देखी गई है. इन स्टार किड्स के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. करियर में यह कुछ और करना चाहते हैं और एक्टिंग से खुद को कोसो दूर रखना पसंद करते हैं.
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इनकी फिटनेस देखकर हर कोई इंस्पीरेशन लेता नजर आता है. अपने भाई टाइगर के नक्शेकदम पर यह नहीं चलना चाहती हैं. इनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी की है. इनके सोशल मीडिया पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कहा जा रहा है कि यह बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, लेकिन डायरेक्शन में.
संजय दत्त और दिवंगत एक्ट्रेस ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. इनका पहले यह अकाउंट पब्लिक हुआ करता था, लेकिन अब प्राइवेट हो चुका है. इनके पांच लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और डायरेक्टर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वैसे तो यह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन अभी खुद की फिटनेस पर ध्यान देना प्रिफर कर रही हैं. इनकी फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
अलाना पांडे, अनन्या पांडे की कजिन हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन भी. सोशल मीडिया पर इनके और बॉयफ्रेंड के कई फोटोज आते ही वायरल होने लगते हैं. रियल लाइफ में अलाना काफी बोल्ड हैं. इनके पांच लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अभी तो पढ़ाई ही कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके कई फैन पेज बने हुए हैं. हालांकि, न्यासा खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं. फैन पेज अक्सर इनके फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपना बिजनेस करती हैं. एक्टिंग की ओर रुख करने का इनका कोई इरादा नहीं है. इनके पांच लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.