scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोरोना काल में बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करेंगी सिंगर सुकृति-प्रकृति, शेयर किए प्लान्स

सुकृति-प्रकृति
  • 1/8

सिंगिंग की दुनिया में बहुत जल्द अपना नाम कमाने वाली दिल्ली की जुड़वां बहनें सुकृति कक्कड़ और प्रकृति कक्कड़ ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि वो इस बार भी क्यों नहीं मना रही हैं अपना जन्मदिन और कोविड महामारी से आहत लोगों के लिए क्या कर रही हैं.

सुकृति-प्रकृति
  • 2/8

गोलमाल अगेन, दिल धड़कने दो, बॉस और कपूर एंड संस जैसी तमाम फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकीं सुकृति और प्रकृति कक्कड़ कोविड महामारी को लेकर समाजसेव कर रही हैं और दोनों अपने मई के महीने में आने वाले जन्मदिन को मनाने का नायाब तरीका तलाशा है. 

बॉलीवुड सिंगर
  • 3/8

सिंगर ने कहा कि- हम बताना चाहेंगे कि ये हमारा सेकेंड बर्थडे है, जो लॉकडाउन में आया है. पिछले साल भी ऐसा हुआ था. लेकिन जो हालात हमारे देश में चल रहे हैं उनको देखते हुए कोई भी सेलिब्रेशन करने का मन ही नहीं करता है.

Advertisement
बॉलीवुड सिंगर
  • 4/8

इस बार तो कंडीशन पिछले साल से भी ज्यादा खराब है. हमारी सारी फैमिली दिल्ली में है और रोज कॉल आती है घर से. बहुत डर लगता है. जिस तरह यहां मुंबई और दिल्ली के हालात हैं कुछ भी करने का मन नहीं करता. हम कोशिश कर रहे हैं कि कुछ हमारी तरफ से चैरिटी हो जाए, डोनेशन हो जाए तो किसी की हेल्प हो सके. यही हमारे लिए जन्मदिन का तोहफा होगा.

सुकृति-प्रकृति
  • 5/8

हमें साथ आना होगा इस लड़ाई को जीतने के लिए

मैं सबसे कहना चाहूंगी कि प्लीज सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन्स दी गई हैं उसे फॉलो करें. संभल कर रहें. तभी हम इस महामारी से जंग जीत सकते हैं. किसी एक के करने से कुछ नहीं होगा. हम सब को एक परिवार की तरह इस जंग का हिस्सा बनना पड़ेगा और मुझे विश्वास है कि हम ये लड़ाई एक दिन जीतेंगे.
 

सुकृति-प्रकृति
  • 6/8

सबकी लाइफ पूरी तरह से रुक गई है लेकिन हमारे अंदर ही वो पॉवर है कि हम दोबारा अपने पैरों पर खड़े हो सकें. ये ऐसा वक्त है कि हमें आज सबसे ज्यादा जिम्मेदारी दिखानी पड़ेगी तब जा कर बात बनेगी. जितना हो सके दूसरों की मदद करें और इस वक्त लोगों या सरकार को कोसने से अच्छा है कि हम बेहतरी और मदद के लिए आगे आएं और सबसे महत्वपूर्ण दूसरों की मदद करें.  

सुकृति-प्रकृति
  • 7/8

हम भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम

हम भी घर से ही काम कर रहे हैं. बहुत सारे गानों पर काम चल रहा है. जूम मीटिंग्स हो रही हैं. हां, पहले की तरह स्टेज शोज नहीं हो पा रहे हैं. लाइव कंसर्ट नहीं हो रहे हैं. लेकिन फिर भी हमने अपने काम करने का दूसरा तरीका तलाश कर लिया है और जितना हो सकता है घर से ही काम करने की कोशिश की जा रही है. जब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हमें करना है हम करेंगे और सबसे यही अपील करेंगे की वो भी करें.

बहन आकृति संग सुकृति और प्रकृति
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @sukritikakar / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement