scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

10वीं में पढ़ाई छोड़ सिंगिंग करने लगी थीं सुनिधि, ऐसे मिला फिल्मों में मौका

सुनिधि चौहान
  • 1/9

सिंगर सुनिधि चौहान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं और कइयों की इंस्पिरेशन भी रही हैं. सुनिधि चौहान उन चुनिंदा सिंगर्स में से हैं जिनका ग्लैमरस अंदाज भी लोगों को देखने को मिला. 

सुनिधि चौहान
  • 2/9

सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त, 1983 को नई दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई 10वीं क्लास के बाद छोड़ दी थी. उनके मुताबिक पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता था और वे सिंगिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती थीं. वे अपने डिसीजन को लेकर एकदम क्लियर थीं. 

सुनिधि चौहान
  • 3/9

यूं तो चार साल की उम्र में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. उन्हें परिवार का भी बहुत सपोर्ट मिला और उनके पिता ने तो बेटी को संगीत सिखाने के लिए अपनी जॉब भी छोड़ दी थी.

Advertisement
सुनिधि चौहान
  • 4/9

सुनिधि चौहान का सिंगिंग डेब्यू भी बहुत छोटी उम्र में हो गया था. उन्होंने 13 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था. सबसे पहले लेट म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव ने उनकी आवाज को पहचाना और उन्होंने अपनी फिल्म शास्त्र में उन्हें गाने का मौका दिया. आदित्य नारायण ने भी इस गाने में उनका साथ दिया था. 

सुनिधि चौहान
  • 5/9

इसके बाद सिंगर सोनू निगम ने भी सुनिधि की प्रतिभा को पहचान लिया था. सोनू को उनकी आवाज पसंद आई थी और उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर संदीप चौवटा से रिक्वेस्ट की थी कि सुनिधि से फिल्म में गाना गवाया जाए. इस फिल्म में सुनिधि ने 3 गाने गाए थे. साथ ही इस फिल्म के लिए वे बेस्ट सॉन्ग के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हुई थीं. 

सुनिधि चौहान
  • 6/9

सुनिधि चौहान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए. फिजा, धूम, परिणिता, ओमकारा, 36 चाइना टाउन, लव आज कर, गुजारिश और रब ने बना दी जोड़ी समेत कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज दी. उन्होंने फैंस को अपना मुरीद बना दिया. 

सुनिधि चौहान
  • 7/9

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनिधि चौहान ने 2 बार शादी की. उनकी पहली शादी साल 2002 में बॉबी खान से हुई थी. मगर साल 2003 में ही उनका तलाक भी हो गया. सुनिधि उस समय महज 19 साल की थीं जब उन्होंने बॉबी खान से शादी की थी. 

सुनिधि चौहान
  • 8/9

सुनिधि ने फिर साल 2012 में दूसरी शादी की. उन्होंने हितेश सोनिक से शादी की और इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. सुनिधि आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं और गाने गा रही हैं. जब हैरी मेट सेजल, टॉयलेट एक प्रेम कथा और सिमरन जैसी फिल्मों में उन्होंने गाने गाए हैं. 

सुनिधि चौहान
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @sunidhichauhan5

Advertisement
Advertisement
Advertisement