बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. कई फिल्में हिट हुईं तो कई से निराशा हाथ लगी. उन्होंने फिल्म 'बलवान' से साल 1992 में डेब्यू किया था.
इसके बाद वे 'सपूत', 'क्रोध', 'हू तू तू', 'हेरा फेरी' और 'दस' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. बॉलीवुड के एक्शन हीरो में भी उनका नाम शामिल हुआ.
अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ उन्होंने भी स्टारडम देखा, लेकिन सुनील शेट्टी का जादू बहुत कम समय के लिए ही दर्शकों के ऊपर रहा. कुछ सालों बाद वे बॉलीवुड में फेल होते नजर आए.
सुनील शेट्टी कहते हैं कि एक सुनील शेट्टी वह था जब एक समय के बाद करियर में फेल होना शुरू हो गया था. उस सुनील शेट्टी ने सब्जेक्ट में भरोसा दिखाया था, लेकिन मार्केटिंग ने उसे फेल कर दिया था.
बॉलीवुड में बेटे अहान को इंडस्ट्री का हिस्सा बनाने चाहते हैं सुनील शेट्टी. बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अहान तैयार भी हैं. सुनील शेट्टी कहते हैं कि मैं यहां यह बताना चाहता हूं कि मैं बॉक्स ऑफिस की बात कर रहा हूं.
सुनील आगे कहते हैं कि हम बॉक्स ऑफिस से शुरू करते हैं और फिर लोग क्या कह रहे हैं इस पर आ जाते हैं.
सुनील ने कहा कि आज के समय में सुनील शेट्टी के साथ कोई 50 करोड़ की फिल्म को रिस्क में नहीं लेना चाहेगा, लेकिन वह 500 करोड़ की फिल्म अक्षय कुमार के साथ जरूर करना चाहेंगे.