scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गुत्थी से गुरुपाल सिंह तक, Sunil Grover के शानदार किरदार

सुनील ग्रोवर
  • 1/8

सुनील ग्रोवर इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडियन में से एक हैं. लेकिन सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में कॉमेडी ही नहीं की बल्कि और भी बहुत कुछ किया है. आज हम सुनील ग्रोवर के कुछ बढ़िया किरदारों के बारे में बात कर रहे हैं. 

सुनील ग्रोवर
  • 2/8

गब्बर इज बैक में साधुराम 

सुनील ग्रोवर ने अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक में पुलिसवाले साधुराम का किरदार निभाया था. 2015 में आई इस फिल्म में सुनील ग्रोवर का काम कमाल का था. इस फिल्म में सुनील के काम को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी.

सुनील ग्रोवर
  • 3/8

कॉफी विद डी में अर्नब घोष

फिल्म 'कॉफी विद डी' में सुनील ग्रोवर ने एक पत्रकार का रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम अर्नब घोष था. अर्नब प्लानिंग करता है और अंडरवर्ल्ड के डॉन के साथ इंटरव्यू फिक्स कर लेता है. फिल्म में सुनील के काम को खूब सराहा गया था. हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. 

Advertisement
सुनील ग्रोवर
  • 4/8

तांडव में गुरपाल चौहान 

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव में सुनील ग्रोवर ने बेहद उम्दा काम किया था. सुनील ने इस सीरीज में सैफ अली खान के किरदार समर प्रताप के राइट हैंड की भूमिका निभायी थी. यह पहली बार था जब सुनील ग्रोवर को एकदम खूंखार रोल में देखा गया. सीरीज में सुनील के काम की तारीफ आज तक हो रही है. 

सुनील ग्रोवर
  • 5/8

भारत में विलायती खान 

सलमान खान की फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में सुनील, सलमान खान के किरदार भारत के बचपन के दोस्त विलायती खान बने थे. विलायती खान, भारत के साथ उसकी जिंदगी के हर सफर में था. सलमान संग सुनील की केमिस्ट्री और उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. 

सुनील ग्रोवर
  • 6/8

सनफ्लावर में सोनू सिंह 

वेब सीरीज सनफ्लावर में सुनील ग्रोवर को कुछ समय पहले ही देखा गया था. इस सीरीज में सुनील कॉमिक अवतार में ही नजर आए थे. मुंबई की एक सोसाइटी में हुए मर्डर की इस कहानी में सुनील ने सोनू सिंह नाम के शख्स का किरदार निभाया था. सोनू उन लोगों में से एक था इनपर मर्डर का शक है.

 

सुनील ग्रोवर
  • 7/8

गुत्थी 

सुनील ग्रोवर के किरदार गुत्थी को आखिर कौन भूल सकता है. सुनील ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' में अपने इस किरदार का परिचय करवाया था. इसके बाद गुत्थी के रूप में सुनील देशभर के घर-घर में फेमस हुए थे. 

सुनील ग्रोवर
  • 8/8

रिंकू भाभी 

कपिल शर्मा का शो बंद होने के बाद जब दोबारा वापस लौटा था तो सुनील ग्रोवर भी अलग अंदाज और अवतार में टीवी पर आए थे. उन्होंने गुत्थी के अवतार को छोड़ रिंकू भाभी का अवतार धारण किया था. रिंकू भाभी का गाना 'मेरे हसबेंड मुझसे प्यार नहीं करते' आज तक फेमस है. 

Advertisement
Advertisement