बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा सनी लियोनी ने 13 मई को शानदार तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सनी लियोनी के बर्थडे को स्पेशल बनाया एक्ट्रेस के डार्लिंग हसबैंड डेनियल वेबर ने. अपनी वाइफ के बर्थडे पर डेनियल ने स्पेशल पार्टी होस्ट की.
सनी लियोनी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. बर्थडे पार्टी में ज्यादातर लोग ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इससे ये तो साफ है कि पार्टी की कलर थीम ब्लैक रखी गई.
सनी लियोनी अपने रॉकिंग बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में सुपर स्टनिंग और गॉर्जियस लग रही हैं. ब्लैक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहने सनी लियोनी की तस्वीरों से नजरें हटाना बेहद मुश्किल होगा.
बर्थडे बैश की तस्वीरों में सनी अपना केक काटते हुए देखी जा सकती हैं. सनी के हसबैंड भी अपनी लवली वाइफ के इस खास मोमेंट में उनके साथ खड़े हैं. सनी की बर्थडे को यादगार बनाने में वेबर ने वाकई में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
सनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके कई सारे करीबी लोग शामिल हुए, जिनके साथ एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. सभी लोग हैप्पी मूड में देखे जा सकते हैं. दोस्तों संग सनी की मस्ती देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने इस पार्टी को कितना एन्जॉय किया है.
सनी लियोनी की पार्टी में डब्बू रतनानी अपनी पत्नी संग पहुंचे. रियलिटी शो की क्वीन दिव्या अग्रवाल भी सनी लियोनी संग हैप्पी पोज देते हुए देखी जा सकती हैं.
डेनियल ने जहां सनी के लिए शानदार पार्टी होस्ट करके उनके बर्थडे को यादगार बना दिया, तो वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने हसबैंड पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. एक फोटो में सनी अपने पति को प्यार से किस करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि डेनियल कैमरे में देखकर पोज दे रहे हैं.
एक दूसरी फोटो में सनी लियोनी और डेनियल वेबर एक दूसरे को लिप लॉक करते दिखाई दे रहे हैं. सनी और डेनियल की तस्वीर देखकर ही आप उनके प्यार की शिद्दत और गहराई को महसूस कर सकते है. दोनों के रोमांस की तस्वीरें फैंस को कपल गोल्स दे रही हैं.
सनी और डेनियल एक दूसरे संग रोमांटिक डांस करते हुए भी देखे जा सकते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा अपने बर्थडे बैश में सनी ने पति संग अपने रोमांस से आग लगा दी है. एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- थैंक्यू माई लव मेरे लिए बेस्ट बर्थडे पार्टी होस्ट करने के लिए.
सनी लियोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस सनी और डेनियल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लव बर्ड्स. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल कपल. वहीं, कई लोग सनी को ढेर सारी विशेज दे रहे हैं. आपको कैसा लगा सनी और डेनियल का रोमांस हमें जरूर बताएं.