scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सनी लियोनी-डेनियल वेबर बेच रहे हैं लॉस एंजेलिस का घर? जानें घर की खासियत

सनी लियोनी-डेनियल वेबर
  • 1/9

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर लॉस एंजेल‍िस स्थ‍ित अपने घर को बेचने वाले हैं. इस सेल‍िब्रिटी कपल ने कई एकड़ जमीन में फैले अपने आलीशान घर को सेल में डाला है. आइए जानें क्या है इस घर की खास‍ियत.

सनी लियोनी-डेनियल वेबर
  • 2/9

लॉन्गरिज इस्टेट्स वाला उनका यह फैंसी घर पहाड़ों और हरे-भरे नजारों से घ‍िरा है. सनी और डेनियल का घर ट्रेड‍िशनल-स्टाइल्ड है जिसके हर कमरे हल्के और ब्राइट इंट‍िर‍ियर्स के हैं. 

सनी लियोनी
  • 3/9

उनके घर में लिविंग रूम, डाइन‍िंग रूम, फैमिली रूम, रिमॉडल्ड क‍िचन और बार भी है. घर के आउटडोर में स्व‍िम‍िंग पूल है. यहां अक्सर मस्ती करते हुए सनी और डेनियल अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement
सनी लियोनी-डेनियल वेबर
  • 4/9

सनी लियोनी के इस घर में छह बेडरूम, स्टाफ क्वार्ट्स, गेस्ट लोफ्ट, एक शानदार प्राइमरी सुइट मौजूद है. इस प्राइमरी सुइट में फायरप्लेस, वाक-इन-क्लोसेट, डबल रेन शावर और बेहतरीन बाथ टब है. सनी और डेनियल ने कुछ साल पहले ही इस घर को खरीदा था.    

सनी लियोनी-डेनियल वेबर
  • 5/9

पिछले साल भारत में लॉकडाउन के समय सनी और डेनियल अपने बच्चों के साथ लॉस एंजेल‍िस आए थे. उन्होंने इस खूबसूरत घर में बिताए पलों को फैंस के साथ शेयर किया था. 

डेनियल वेबर
  • 6/9

यहां कुछ महीने बिताने के बाद वे वापस भारत आ गए थे. सनी और डेनियल ने पिछले साल अपने बंगलो को किराए पर भी दे दिया था. 
 

डेनियल वेबर
  • 7/9

डेनियल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लॉस एंजेल‍िस के इस घर के आगे पोज देते हुए एक फोटो साझा की है. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में हिंट दिया है कि वे अपने घर को बेच रहे हैं. 
 

सनी लियोनी
  • 8/9

वे लिखते हैं- 'जन्नत के लिए लगेगी कीमत.' जाह‍िर सी बात है, डेनियल के लिए अपना ये घर किसी जन्नत से कम नहीं है और किसी को इस जन्नत को खरीदना है तो उसे कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी.    

सनी लियोनी-डेनियल वेबर
  • 9/9

Photos: @sunnyleone_official & @danielweber_official 

Advertisement
Advertisement
Advertisement