scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी में सनी लियोनी की 'Sun kissed' फोटो, मालदीव में एन्जॉय कर रहीं फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट

सनी लियोनी
  • 1/9

बॉलीवुड की ग्लैम डॉल और फैशन डीवा सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में हैं. सनी मालदीव की खूबसूरत लोकेशन्स के बीच अपनी फैमिली संग हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं. 

सनी लियोनी
  • 2/9

सनी लियोनी फैंस को भी अपने ड्रीमी वेकेशन की झलक दिखा रही हैं. एक्ट्रेस मालदीव से लगातार अपने सिजलिंग बिकिनी फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस का दिल जीत रही हैं. 
 

सनी लियोनी
  • 3/9

अब एक बार फिर सनी की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर टेंपरेचर हाई कर दिया है. दरअसल, सनी ने मालदीव के खूबसूरत लोकेशन से पीच कलर की बिकिनी में अपनी एक सन किस्ड फोटो शेयर की है. तस्वीर में सनी बड़ा सा हैट और सनग्लासेस लगाए सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
सनी लियोनी
  • 4/9

सनी ने कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो में सनी पूल में प्लोटिंग ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. सनी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है. 
 

सनी लियोनी
  • 5/9

एक दूसरी तस्वीर में सनी समंदर में बोट राइड एन्जॉय करती हुई भी नजर आ रही हैं. सनी की हर फोटो से साफ जाहिर है कि मालदीव में वो कितना अच्छा टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

सनी लियोनी
  • 6/9

सेलेब्स मालदीव जाएं और वॉटर एक्टिविटीज एन्जॉय ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. इसी रिचुअल को कायम करते हुए सनी ने मालदीव में वॉटर एक्टिविटीज के भी मजे लिए. 
 

सनी लियोनी
  • 7/9

इस फोटो में सनी रंगीन पैरट को अपने कंधे पर बैठाकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. लाइट ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस और सन्गलासेस में सनी का लुक देखते ही बनता है. 

सनी लियोनी
  • 8/9

बता दें कि सनी को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. शो में सनी ने गेस्ट के तौर पर एंट्री की थी और घरवालों से काफी मजेदार टास्क करवाए थे.

सनी लियोनी
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @sunnyleone

Advertisement
Advertisement
Advertisement