scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

किसी सपने-सा खूबसूरत है Sunny Leone का आलीशान घर, देखें PHOTOS

सनी लियोनी
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अकसर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो अपने नये सॉन्ग मधुबन को लेकर सुर्खियों में हैं. सॉन्ग के जरिये सनी लियोनी पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. 

सनी लियोनी, डेनियल वेबर
  • 2/9

सनी लियोनी एक ऐसा नाम हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है. पर पर्सनल लाइफ के बारे में चंद लोगों को ही पता है. इसलिये सोचा क्यों आज एक्ट्रेस के घर का टूर कराया जाये. 

सनी लियोनी, डेनियल वेबर
  • 3/9

'बिग बॉस 5' से सनी लियोनी ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. अपनी मेहनत के दम पर सनी ने मुंबई में घर लिया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर उन्हें गोद में उठा कर गृह प्रवेश करा रहे हैं. 

Advertisement
सनी लियोनी
  • 4/9

सनी ने घर में एक स्विमिंग पूल भी बनवा रखा है. ये स्विमिंग पूल टैरेस पर है, जहां से सनी सुहाने मौसम का लुत्फ उठा सकती हैं. इतना सुंदर नजारा देखने के बाद कौन होगा, जो सनी के घर से बाहर आना चाहेगा.

सनी लियोनी, डेनियल वेबर
  • 5/9

इस तस्वीर में सनी लियोनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हुई दिख रही हैं. पूरी फैमिली आराम से जमीन पर बैठ कर पिज्जा पार्टी एंजॉय कर रही है. सनी के खूबसूरत आशियाने से मुंबई शहर का View देखा जा सकता है. 

सनी लियोनी
  • 6/9

सनी के घर में कुछ स्ट्रांग पेंटिंग्स भी लगी हुई हैं, जो काफी हद तक सनी की पर्सनैल्टी का बयां करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर को रिच और क्लासी लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

सनी लियोनी, डेनियल वेबर
  • 7/9

सनी ने घर को काफी सिंपल और क्लासी लुक दिया है. सनी अकसर ही घर की तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं. एक्ट्रेस के घर की डायरेक्शन भी काफी अच्छी है. इसलिये वो घर के अंदर बैठे धूप के मजे ले सकती हैं. 

सनी लियोनी
  • 8/9

सनी लियोनी का प्यारा सा घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट के अटलांटिस बिल्डिंग में है. सनी इसकी 12वीं मंजिल में रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी के घर की कीमत 16 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी बता रही है कि उन्होंने इसे लेने के लिये कितनी मेहनत की है. 

सनी लियोनी
  • 9/9

PHOTOS: Sunny Leone Instagram 

Advertisement
Advertisement
Advertisement