scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मोनोकनी में Sunny Leone ने हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर, मालदीव वेकेशन पर छाया स्टनिंग लुक

 सनी लियोनी
  • 1/8

बीच...समंदर...और एग्जॉटिक लोकेशन्स के बीच सुकून के पल गुजारने के लिए बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सनी लियोनी एक बार फिर मालदीव पहुंच गई हैं. सनी अपने ड्रीमी वेकेशन से लगातार सिजलिंग फोटोज शेयर करके फैंस के दिलों को जीत रही हैं. 

 सनी लियोनी
  • 2/8

सनी लियोनी ने अब मालदीव वेकेशन से मोनोकनी में अपनी सुपर गॉर्जियस और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस की हार्टबीट तेज कर दी है. फैंस को सनी की तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

 सनी लियोनी
  • 3/8

सनी मालदीव वेकेशन की तस्वीरों में वन ऑफ शोल्डर पिंक और ग्रे कलर की सुपर स्टाइलिश मोनोकनी में नजर आ रही हैं. सनी ने मोनोकनी संग पिंकिश न्यूड मेकअप किया है. ओपन हेयर और पिंक ईयर रिंग्स में सनी लियोनी काफी स्टनिंग लग रही हैं.  

Advertisement
 सनी लियोनी
  • 4/8

सनी ने मोनीकनी के साथ मैचिंग ग्रे कलर का श्रग भी कैरी किया है, जो उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा है. 

 सनी लियोनी
  • 5/8

हर फोटो में सनी अलग-अलग पोज देती हुए नजर आ रही हैं. फोटो में सनी लियोनी का लुक, पोजेस, अंदाज और एटीट्यूड हर चीज ऑन पॉइंट है. 

 सनी लियोनी
  • 6/8

सनी ने अपनी फोटोज को 'गुड मॉर्निंग मालदीव' कैप्शन के साथ शेयर किया है. सनी की फोटोज देखकर तो साफ जाहिर है कि मालदीव में सनी की मॉर्निंग उनके लुक की तरह काफी फ्रेश और वाइब्रेंट रही है. 
 

 सनी लियोनी
  • 7/8

फैंस सनी की तस्वीरों पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. महज 3 घंटों में एक्ट्रेस की फोटोज पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बौछार आ गई है. हम तो यही कहेंगे कि हमेशा की तरह सनी ने एक बार फिर अपने जलवे से सभी को घायल कर दिया है. 

 सनी लियोनी
  • 8/8

(Photo Credit- @sunnyleone)

Advertisement
Advertisement