scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब मुश्किल हुआ Sunny Leone के लिए सरोगेसी, एक्ट्रेस ने सुनाया इमोशनल एक्सपीरियंस

सनी लियोनी-डेन‍ियल वेबर बच्चों के साथ
  • 1/8

एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को बहुत अहम‍ियत देती हैं. अपने बच्चों के साथ वक्त ब‍िताना, तस्वीरें लेना, मस्ती करना, सनी पर‍िवार को पूरा समय देती हैं. एक्ट्रेस के तीन बच्चे हैं नोआ, अशर और बेटी निशा. नोआ और अशर सरोगेसी के जर‍िए और बेटा निशा को सनी ने गोद लिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने दोनों बेटों की सरोगेसी की इमोशनल प्रक्रिया पर बातें की. 

सनी लियोनी-डेन‍ियल वेबर
  • 2/8

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने बताया कि साल-डेढ़ साल में सरोगेसी पूरी हुई थी. सनी लियोनी कहती हैं- 'हम सरोगेसी की प्रक्रिया से गुजर रहे थे जिसमें बहुत समय लगता है. शुरुआत से लेकर अंत तक लगभग साल-डेढ़ साल लगे.' 

सनी लियोनी-डेन‍ियल वेबर
  • 3/8

'उसी दौरान जब सरोगेसी प्लान के मुताब‍िक नहीं चल रही थी तब हमने सोचा कि क्यों ना हम बच्चा गोद ले लें. हमारे पास छह अंडे थे- चार लड़क‍ियां और दो लड़के.'

Advertisement
सनी लियोनी-डेन‍ियल वेबर
  • 4/8

'अमेर‍िका में आपको बच्चे का जेंडर बता दिया जाता है और आप जेनेट‍िक टेस्ट‍िंग और बाकी सब कर सकते हैं. यहां (भारत में) नहीं. तो फिर हमने IVF करवाया, और लड़क‍ियों वाले जो अंडे थे वे बच नहीं पाए जो कि दिल तोड़ देने वाला था. आपको एक हारे हुए इंसान की तरह महसूस होता है, बहुत लो और अपसेट फील होता है.'

सनी लियोनी फैमिली के साथ
  • 5/8

इसी बीच सनी और डेन‍ियल मुंबई के सेंट कैथरीन अनाथाश्रम गए. इसपर सनी ने बताया- 'हम वहां गए और हम बच्चों को देख रहे थे और मैं सोच रही थी- हम बच्चा गोद क्यों नहीं ले सकते? क्या अंतर है, वो हमारी ही होगी.' 

सनी लियोनी फैमिली के साथ
  • 6/8

'हम जेनेट‍िकली जुड़े नहीं हैं पर दिल से जुड़े हैं. फिर गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हुई क्योंक‍ि सरोगेसी काम नहीं कर रहा था. इसमें समय लगता है, पेपरवर्क, थोड़ी मेहनत. फिर हमें पता चला कि हमारे जुड़वां बेटे होने वाले हैं और उसी हफ्ते एक बेटी भी. हम इसे ऊपरवाले का प्लान कहते हैं.'

सनी लियोनी फैमिली के साथ
  • 7/8

सनी लियोनी और डेन‍ियल वेबर की बेटी निशा छह साल की और उनके बेटे नोआ और अशर तीन साल के हैं. एक्ट्रेस हर खास मौके पर अपने बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं. तीनों की बॉन्डिंग तस्वीरों में साफ झलकती है. सनी ने भले ही तीनों बच्चों को जन्म नहीं दिया, पर वे एक बेहतरीन मां होने के सभी फर्ज निभाती हैं.

सनी लियोनी फैमिली के साथ
  • 8/8

सनी लियोनी पिछले दिनों अपने म्यूज‍िक वीड‍ियो 'मधुबन में राध‍िका नाचे' के कारण सुर्ख‍ियों में थी. गाने पर कई लोगों ने आपत्त‍ि जताई थी. बैन करने की मांग तक उठ गई थी. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सनी ने अपना दूसरा म्यूज‍िक वीड‍ियो भी रिलीज कर दिया.    

Photos: @sunnyleone_official

Advertisement
Advertisement