कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी ने हुस्न का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अब लेटेस्ट लुक को ही ले लीजिए, कैसे टशन मारते हुए सनी ने रेड कारपेट पर वॉक की. लेकिन यहां अपने लॉन्ग गाउन की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हुई.
कान्स से सनी लियोनी का नया लुक सामने आया है. एक्ट्रेस ने फिल्म कैनेडी के प्रीमियर में ग्लैमरस अवतार लिया. वे वन शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन में दिखीं.
पेस्टल गाउन में सनी स्टनिंग लगीं. ग्लोइंग मेकअप, हेयरबन, हाई हील्स में सनी ने कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सनी के इस लुक ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है.
एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर इतराते हुए टशन दिए. कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने की खुशी और प्राइड सनी के चेहरे पर साफ नजर आई.
एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका लॉन्ग गाउन पैरों में फंस जाता है. तभी डायरेक्टर अनुराग कश्यप आकर उनका गाउन संभालने में मदद करते हैं.
المخرج #AnuragKashyap مع أبطال فيلم #Kennedy، الممثلة #SunnyLeone والممثل #RahulBhat، على السجادة الحمراء للفيلم في مهرجان كان.#مهرجان_كان_السينمائي#سيدتي_في_كان#Cannes2023@Festival_Cannes@anuragkashyap72@SunnyLeone@itsRahulBhat pic.twitter.com/DSlGYG5nFR
— مجلة سيدتي (@sayidatynet) May 24, 2023
अनुराग कश्यप का रेड कारपेट पर यूं सनी लियोनी की मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कैनेडी की स्टारकास्ट ने पैपराजी को साथ में पोज दिए. सभी एक्साइटेड दिखे.
फिल्म कैनेडी एक डार्क थ्रिलर मूवी है. इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी लीड रोल में हैं. फिल्म को कान्स में स्टैंडिग ओवेशन मिला है. ये मोमेंट राहुल भट्ट को इमोशनल कर गया.