बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में फोटोशूट कराया है. उनका ये फोटोशूट केरल में हुआ है. फोटोज में सनी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फोटोज शेयर करते हुए सनी ने लिखा- In love with God's own country - #Kerala 😍. फोटोज में सनी स्टनिंग दिख रही हैं.
सनी लियोनी ने कई केंडिड और क्लोजअप शॉट्स दिए. सनी लियोनी पर ये ट्रेडिशनल लुक बेहद जंच रहा है. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में सनी खूबसूरत दिख रही हैं.
मालूम हो कि कुछ समय पहले पेरुमबवूर के इवेंट कॉर्डिनेटर आर. शियास ने सनी पर 29 लाख के फ्रॉड का एक गंभीर आरोप लगाया था. इस सिलसिले में केरल क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस से पूछताछ भी की. केरल हाई कोर्ट से फिलहाल सनी को राहत मिल गई है. कोर्ट ने सनी की गिरफतारी पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है.
बता दें कि कुछ समय पहले सनी लियोनी पिछले महीने केरल अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्हें किसी प्राइवेट चैनल संग शूटिंग भी करनी थी.
एक्ट्रेस Poovar Island के एक रिजॉर्ट में रुकीं. उनके साथ पति डेनियल, और बच्चे निशा-अशर-नोआह भी थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी बीते दिनों वेब सीरीज बुलेट में नजर आई थीं. MX प्लेयर की ये वेब सीरीज 8 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन देवांग ढोलकिया ने किया है.