एक्ट्रेस सनी लियोनी हमेशा अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. वे कितनी भी बिजी क्यों ना हों, सोशल मीडिया के जरिए वे अपने परिवार संग खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सनी ने एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया था. मौका उनके जुड़वे बच्चे नोह और अशर के बर्थडे का था, ऐसे में एक्ट्रेस ने खास तैयारी कर रखी थी. अब सोशल मीडिया पर सनी ने उस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में सनी का पूरा परिवार नजर आ रहा है. एक तरफ उनके पति डेनियल हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं उनके बच्चें भी काफी कूल दिखाई पड़ रहे हैं. उनकी बड़ी बेटी निशा भी क्यूट दिख रही हैं.
वायरल फोटोज में सनी का पूरा परिवार खूब मौज-मस्ती कर रहा है. कभी वे एक दूसरे पर पानी फेंक रहे हैं तो कभी एक दूसरे के पीछे भाग रहे हैं. हर तस्वीर अलग ही कहानी बयां कर रही है.
इन फोटोज को शेयर करते हुए सनी ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. उस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने अपने बच्चों को बर्थडे विश तो किया ही है, इसके अलावा ये भी बताया है कि वे उनकी जिंदगी में कितने मायने रखते हैं.
वे लिखती हैं-अब ये तीन साल के हो गए हैं. दोनों बिल्कुल अलग हैं लेकिन फिर भी स्वीट हैं. विश्वास नहीं होता कि तीन साल इतने बेहतरीन अंदाज में निकल गए. दोनों ही बहुत लकी हैं कि उन्हें ऐसे पिता मिले हैं, प्यार करने वाली बहन मिली है.
सनी ने पोस्ट में ये भी बताया है कि वे अपने तीनों की बच्चों से समान प्यार करती हैं और उन्हीं की वजह से उनकी काम की सारी थकान चुटकियों में हमेशा दूर हो जाती है.
वैसे जब से सोशल मीडिया पर सनी के बच्चों की ये फोटो वायरल हुई हैं, फैन्स बधाई तो दे ही रहे हैं, इसके अलावा कई ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो सनी के बच्चों को करण-अर्जुन बता रहे हैं.
मालूम हो कि सनी ने निशा को 2017 में गोद लिया था, वहीं एक साल बाद सरोगेसी के जरिए उनकी जिंदगी में नोह और अशर ने भी दस्तक दे दी थी. इस पूरे परिवार को सोशल मीडिया की दुनिया में काफी प्यार मिलता रहता है.
Photo Credit- Sunny Instagram