scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिलजीत से सोनू सूद तक 2020 में सुर्खियों में छाए ये बॉलीवुड स्टार्स

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
  • 1/11

बॉलीवुड में यूं तो हमेशा कुछ ना कुछ होता रहता है लेकिन साल 2020 में ऐसा बहुत कुछ हुआ है, जिसके चर्चे हर तरफ थे. सोनू सूद का मजदूरों का मसीहा बनने से लेकर दिलजीत दोसांझ के कंगना रनौत संग ट्विटर वॉर और बड़े-बड़े एक्टर्स के दुनिया छोड़ने तक, 2020 बहुत बड़ी चीजों से होकर गुजरा है और अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. हम आपको आज बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने 2020 में बटोरीं सबसे ज्यादा सुर्खियां.
 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बनने वाले हैं माता-पिता 

27 अगस्त को विराट और अनुष्का ने फैंस को अपने पहले बच्चे के आने के बारे में बताते हुए चौंका दिया था. इतना ही नहीं इन दोनों का यह ऐलान खूब चर्चित हुआ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था. इस ऐलान ने ट्विटर के Celebrities with Babies and Pregnancy Announcements in 2020 category में जगह बनाई थी. इन दोनों के अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने भी अपने दूसरे बच्चे के आने का ऐलान किया था. 

सोनू सूद
  • 2/11

लॉकडाउन में सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा

सोनू सूद ने अपने आप को दुनिया का असल हीरो तब साबित किया जब उन्होंने देश के मजदूरों की मदद करने का फैसला लिया. सोनू ने देश के हजारों मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को उनके घर पहुंचाया और हीरो बन गए. हाल ही में Yahoo's Year In Review की लिस्ट में सोनू सूद को स्पेशल मेंशन मिला था. साथ ही उन्हें लॉकडाउन के समय में किए अपने काम के लिए Hero of the Year का खिताब भी दिया गया. 

अली फजल
  • 3/11

वंडर वुमन संग अली फजल की हॉलीवुड फिल्म

इस साल की शुरुआत में अली फजल ने फिल्म Death on the Nile में काम करने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी की इसी नाम की किताब पर बनी इस फिल्म में अली फजल ने वंडर वुमन गैल गडोट के साथ काम किया है. यह साल 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म Murder on the Orient Express का फॉलो-अप है. Murder on the Orient Express भी क्रिस्टी की लिखी किताब पर आधारित थी. Death on the Nile में अली और गैल के साथ आर्मी हैमर, Rose Leslie, Emma Mackey, Sophie Okonedo, Jennifer Saunders और Letitia Wright ने काम किया है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/11

जब जेएनयू पहुंचीं दीपिका पादुकोण

जनवरी के महीने में जेएनयू में हुए मॉब अटैक के बाद दीपिका पादुकोण दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं. दीपिका वहां यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में खड़ी हुई थीं, जो बात कई लोगों को पसंद नहीं आई. दीपिका पर उनकी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए जेएनयू जाने का इल्जाम लगा. देशभर के लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करा और इसे एक पीआर स्टंट बताया. साथ ही उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की बात भी कही. हालांकि सोशल मीडिया का एक तबका ऐसा भी था, जिसने दीपिका पादुकोण की बहादुरी की दाद दी थी.

शेफाली शाह
  • 5/11

दिल्ली क्राइम वेब सीरीज ने जीता एमी अवॉर्ड 

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला था. भारत के लिए यह पहला एमी अवॉर्ड था. एक तरफ इस सीरीज को इतना बड़ा सम्मान मिलने से देश का सीना चौड़ा हुआ तो वहीं ऐसे घिनौने अपराध की कहानी के लिए लोग शर्मिंदा. डायरेक्टर रिची मेहता की बनाई इस वेब सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग ने काम किया था. इस सीरीज की कहानी 2012 में हुए भयावह निर्भया रेप केस पर आधारित थी.

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/11

प्रियंका चोपड़ा की ग्रैमी 2020 ड्रेस 

Grammys 2020 में प्रियंका चोपड़ा द्वारा पहनी गई ड्रेस ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रियंका इस साल टैसल वाले फ्लोर लेंथ गाउन को अपना ग्रैमी आउटफिट चुना था, जिसकी नेकलाइन उनके नेवल से नीचे तक थी. एक्ट्रेस के आउटफिट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और उनकी तुलना सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के साल 2000 वाले ग्रैमी आउटफिट से भी की गई थी. 

सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान
  • 7/11

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स की मौत

साल 2020 फैंस और स्टार्स के परिवारों के लिए काफी दुखदायी रहा है. इस साल हम सभी ने फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री संग अन्य एंटरटेनमेंट जगत के सितारों को खो दिया. इसमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर संग अन्य का जाना सबसे दर्दनाक था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के राज से लेकर बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन, रिया चक्रवर्ती का जेल जाना और भी बहुत कुछ इस साल हम सभी ने देखा.

दिलजीत दोसांझ
  • 8/11

दिलजीत दोसांझ VS कंगना रनौत 

दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल तब जीत लिया जब उन्होंने कंगना रनौत को उनके किसान आंदोलन पर किए गलत ट्वीट के लिए जवाब दिया. आदत से मजबूर कंगना रनौत ने दिलजीत के ट्वीट के जवाब दिया और बदले में दिलजीत ने भी उन्हें पाठ पढ़ा दिया. इसके बाद कई दिनों तक दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे और कई लोगों की तारीफ भी पाई. इसी बीच दिलजीत दोसांझ सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे और उन्हें एक करोड़ रुपये भी दान दिए. 

 

सना खान
  • 9/11

सना खान का शोबिज को अलविदा 

सना खान ने साल 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कहा कि वह इस्लाम को अपनाते हुए अल्लाह के बताए कदमों पर चलने जा रही हैं. जहां वह इंसानियत की रक्षा करेंगीं. कुछ समय बाद सना खान ने नवंबर के महीने में मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह करके सबके होश उड़ा दिए. मुफ्ती अनस गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. 

Advertisement
JALLIKATTU
  • 10/11

ऑस्कर्स 2021 में पहुंची मलयालम फिल्म Jallikattu

मलयालम फिल्म Jallikattu ने ऑस्कर्स 2021 में जगह बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म की कहानी सांडों को अपने काबू में करने के विवादित ट्रेडिशन पर है. फिल्म का निर्देशन Lijo Jose Pellissery ने किया है. Antony Varghese, Chemban Vinod Jose, Sabumon Abdusamad और Santhy Balachandran जैसे एक्टर्स ने इस फिल्म में काम किया है. फिल्म की कहानी केरला के एक कसाईखाने से भागे सांड के बारे में, जिसकी तलाश की जा रही है.

कंगना रनौत
  • 11/11

जब बीएमसी ने तोड़ा कंगना रनौत का ऑफिस

कंगना रनौत का किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. लेकिन 2020 में उन्होंने कई बड़े कारणों से खबरों में अपनी जगह बनाई. इन्हीं में से एक था शिवसेना सांसद संजय राउत संग उनकी ट्विटर पर हुई नोकझोक और फिर बीएमसी का उनके ऑफिस को तोड़ना. कंगना रनौत के साथ ऐसा होने का कारण था उनका मुंबई को PoK बताना, जिससे शिवसेना नाराज हो गई. हालांकि बाद में मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में गया और कंगना बनाम बीएमसी में एक्ट्रेस की जीत हुई.

Advertisement
Advertisement