scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत के पर्सनल नोट्स में कृति का नाम, लिखा- साथ बिताना है वक्त

सुशांत
  • 1/7

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने बीत चुके हैं. केस की जांच भी कई बड़ी एजेंसियां कर रही हैं. लेकिन फिर भी लगातार ऐसे मोड़ देखने को मिल रहे हैं जिसकी वजह से केस के समीकरण बदल रहे हैं. 

सुशांत और कृति
  • 2/7

इस बीच अब आजतक के हाथ वो सीक्रेट नोट लग गए हैं जो खुद सुशांत ने साल 2018 में लिखे थे. अप्रैल 2018 के इन नोट्स में सुशांत की जिंदगी के वो रहस्य छिपे हैं जो कई राज से पर्दा उठा सकते हैं 

सुशांत और कृति
  • 3/7

ये वो समय था (अप्रैल 2018) जब रिया चक्रवर्ती की उनकी जिंदगी में एंट्री तक नहीं हुई थी. ऐसे में रिया के आने से पहले सुशांत की जिंदगी  कैसी थी ये काफी अहम हो जाता है. नोट्स में लिखा है कि सुशांत स्मोकिंग छोड़ना चाहते थे. उन्हें अपनी फिल्म केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़नी थी.

Advertisement
सुशांत और कृति
  • 4/7

लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि उन नोट्स में एक्ट्रेस कृति सेनन का जिक्र किया है. अब नोट्स में लिखा सिर्फ कृति है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे कृति सेनन की ही बात कर रहे हैं. 

सुशांत और कृति
  • 5/7

कृति सेनन के साथ सुशांत ने 2017 में फिल्म राबता में काम किया था. फिल्म तो फ्लॉप रही थी, लेकिन दोनों की दोस्ती के चर्चे ऐसे थे ही कहा जाने लगा था कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

सुशांत और कृति
  • 6/7

हर जगह साथ पर जाना, फिल्म देखना, पार्टी में दिखना, दोनों का साथ में आना-जाना लगा हुआ था. इसी वजह से दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

सुशांत और कृति
  • 7/7

वैसे दोनों कृति और सुशांत इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं, ऐसे में दोनों की ट्यूनिंग बेहतरीन रहती थी. एक इंटरव्यू में कृति ने कहा था कि वे सुशांत को बहुत पसंद करती हैं. उस समय उन्होंने सुशांत को अपना अच्छा दोस्त माना था.

Advertisement
Advertisement