एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी हर गुजरते दिन के साथ उलझती जा रही है. जो मामला पहले सिर्फ सुसाइड और मर्डर के बीच घूम रहा था, अब ड्रग्स एंगल पर भी जांच तेज हो गई है.
इस केस में सुशांत के पावन फॉर्म हाउस को लेकर कई तरह की बाते कही जा रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर की कई पार्टियां इस फॉर्म हाउस पर हुआ करती थीं. अब आजतक के हाथ कुछ ऐसे सीक्रेट नोट्स लगे हैं जो खुद सुशांत ने लिखे हैं.
ये नोट्स 27 अप्रैल के हैं जब सुशांत अपनी फिल्म केदारनाथ की तैयारी कर रहे थे. ये वो समय था जब सुशांत की जिंदगी में रिया ने दस्तक भी नहीं थी. नोट्स में कई बड़े खुलासे किए गए हैं.
नोट्स के मुताबिक सुशांत सिगरेट छोड़ने पर विचार कर रहे थे. वे नो स्मोकिंग वाली पॉलिसी को फॉलो कर रहे थे. उन्होंने मन बना लिया था कि वे अब स्मोकिंग नहीं करेंगे.
नोट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सुशांत को कृति संग समय बिताना है. मालूम हो एक्टर ने कृति संग फिल्म राबता में काम किया है. बताया जाता है कि एक वक्त एक्टर कृति के काफी करीब थे. ऐसे में नोट्स में कृति का जिक्र उनके रिलेशन स्टेटस पर भी सवाल खड़े करता है.
सिर्फ यही नहीं साल 2018 में सुशांत,सारा अली खान संग फिल्म केदारनाथ पर काम कर रहे थे. उनके नोट्स में लिखा है कि उन्हें केदारनाथ की स्किप्ट पढ़नी है. रिया के मुताबिक केदारनाथ की शूटिंग के समय से सुशांत मरिजुआना का सेवन किया करते थे. लेकिन नोस्ट की माने तो वे तो स्मोकिंग से भी दूर भाग रहे थे.
साल 2018 के इन नोट्स को देख समझ आता है कि सुशांत अपने परिवार के भी काफी करीब थे. वे उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते थे. नोट्स में लिखा है कि उन्हें प्रियंका और जीजा महेश संग किसी टूर पर जाना है.