scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बहनों संग रहा सुशांत का अटूट रिश्ता, जानिए कैसी थी बॉन्डिंग

सुशांत सिंह राजपूत और नीतू सिंह
  • 1/8

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनके जाने की कमी परिवार को अभी भी सता रही है. सुशांत अपनी बहनों के खासा करीब थे. उनकी चार बहने थीं- नीतू, मीतू, प्रियंका और श्वेता. सुशांत की सबसे बड़ी बहन नीतू उनके काफी करीब थीं. खुद सुशांत ने कई मौकों पर अपनी बहन के बारे में बताया था. वे लिखते थे- मेरी बहन मेरी मां के समान है. मैं आप से बहुत प्यार करता हूं. वहीं जब अब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, तब नीतू ने भी उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखी थी. रक्षा बंधन के मौके पर उन्होंने दर्द जाहिर करते हुए बताया था कि अब वे किसकी कलाई पर राखी बांधेंगी.

 

 

सुशांत सिंह राजपूत और मीतू सिंह
  • 2/8

सुशांत की दूसरी बहन का नाम मीतू सिंह हैं. मीतू भी सुशांत के काफी करीब थीं और उनके जाने के बाद से टूट गई हैं. मीतू मुंबई में ही परिवार संग रहती हैं. वहीं सुशांत हमेशा उन्हें प्यार से रूबी दी कहा करते थे. जब सुशांत की मौत हुई थी, उस दिन घटना स्थल पर भी मीतू मौजूद रही थीं. ऐसे में इस केस की वे एक अहम कड़ी हैं. सुशांत के जाने के बाद मीतू सोशल मीडिया पर अपने भाई की याद में कई पोस्ट लिख रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर रिया पर भी निशाना साधा है.

 

 

 

सुशांत सिंह राजपूत और प्रियंका सिंह
  • 3/8

सुशांत की तीसरी बहन का नाम प्रियंका है. सुशांत सबसे ज्यादा प्रियंका से ही प्यार करते हैं और उन्होंने कई मौकों पर उनका जिक्र भी किया था. प्रिंयका पेशे से एक वकील हैं. उनके पति भी वकालत के साथ जुड़े हुए हैं. सुशांत प्रियंका को प्यार से सोनू दी बुलाया करते थे. एक्टर की मौत के बाद प्रियंका ने भी भाई की याद में कई पोस्ट शेयर किए हैं. लेकिन बताया जाता है कि जब रिया ने प्रियंका पर गंभीर आरोप लगाया था, तब सुशांत की बहन संग बॉन्डिंग बिगड़ गई थी. मालूम हो कि प्रियंका सिंह दिल्ली में अपने पति संग रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर खुद को एक स्पोर्ट लवर बताती हैं.

 

 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/8

अब सुशांत सिंह राजपूत की इन बहनों ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी मुहिम चलाई है जिसकी वजह से पूरा देश एकजुट हो गया है. एक्टर की सभी बहनों ने एक सुर में इस केस में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी.

 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/8

सुशांत की बहनों ने एक सुर में यहां तक कहा है कि एक्टर कभी भी डिप्रेशन में नहीं थे. सभी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज के जरिए बताया है कि वे एक जिंदादिल इंसान थे.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/8

अब कहने को रिया ने जरूर ये कहा है कि सुशांत के उनके बहनों संग रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं थे, लेकिन उनकी बहन श्वेता ने हर मौके पर उनके इन दावों को खोखला साबित किया है.

सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति
  • 7/8

सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति. वे रहती जरूर विदेश में हैं, लेकिन इस मामले में सबसे सक्रिय भूमिका भी उन्होंने ही निभाई है. ग्लोबर प्रेयर से लेकर सीबीआई जांच की मांग तक, श्वेता ने अपने भाई के लिए जमकर लड़ाई लड़ी है.

सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति
  • 8/8

श्वेता ने लगातार रिया के भी सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि सुशांत की सभी बहनें उनके काफी करीब थीं और सभी हर मुश्किल दौर में उनके साथ खड़ी थीं. श्वेता के मुताबिक इसी साल जनवरी में वे भी भारत आई थीं सिर्फ सुशांत से मिलने के लिए.

Advertisement
Advertisement