सुशांत सिंह राजपूत मामलें में आज तक ने बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कई ऐसे रहस्य खुल गए हैं जो अब जांच एजेंसी तक को भी मदद कर सकते हैं. सुशांत केस में दो एंबुलेस की थ्योरी लंबे समय से चल रही है. सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ था कि एक ही जगह दो-दो एंबुलेस को आना पड़ा.
आजतक ने एंबुलेंस मालिक विशाल का स्टिंग ऑपरेशन किया है. विशाल ने बताया है कि 14 जून को घटना वाले स्थल पर दो एंबुलेंस गई थीं. उनके मुताबिक जो एंबुलेंस पहले गई थी, उस में स्ट्रेचर खराब था,इसलिए जल्दी दूसरी एंबुलेंस भेजी गई.
विशाल ने ये भी माना कि इसी वजह से घटना स्थल पर ज्यादा समय लग गया था. वो कहते हैं- मैं जानता हूं जब एक ही जगह पर दो-दो एंबुलेंस पहुच जाएंगी, तो सवाल तो उठेंगी ही.
सुशांत सिंह राजपूत केस: आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया एम्बुलेंस का सच
— AajTak (@aajtak) August 26, 2020
देखिए #SpecialReport LIVE, @anjanaomkashyap के साथ: https://t.co/fOz5QPkk43#SushantSinghRajput #Mumbai pic.twitter.com/cCe5Ecknby
लेकिन हैरानी की बात ये है कि सुशांत के दोस्त संदीप ने लगातार दावा किया था कि उसने खुद एंबुलेंस के ड्राइवर को पैसे दिए थे. अब स्टिंग ऑपरेशन में विशाल ने बताया है कि उसको पैसे सुशांत के मैनेजर सैम्युल मिरांडा ने दिए थे. मतलब संदीप ने जो बताया वो झूठ था.
सिर्फ यही नहीं विशाल ने ये भी बताया कि उसे पूरे 8100 रुपये दिए गए थे. सैम्युल ने उसे ये पेयमेंट की थी. विशाल ने स्टिंग ऑपरेशन में संदीप का नाम नहीं लिया है.