scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जैद से कैजान तक, वो 5 ड्रग पैडलर जिनसे जुड़ा रिया के भाई शोविक का कनेक्शन

रिया चक्रवर्ती और शौविक
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सबसे बड़ा बन गया है. पहले जो केस सिर्फ नेपोटिज्म के इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा था, अब सारे समीकरण बदल चुके हैं. इस समय सुशांत से ज्यादा चर्चा तो रिया के भाई शौविक और उनके ड्रग कनेक्शन की हो रही है.
 

रिया चक्रवर्ती और शौविक
  • 2/8

जब से सुशांत केस में एनसीबी की एंट्री हुई है, कई ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी देखने को मिली है. ये सभी ड्रग पैडलर किसी ना किसी रूम में शौविक से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से शुक्रवार को शौविक एनसीबी की हिरासत में ले लिए गए.
 

सुशांत और रिया
  • 3/8

वैसे तो एनसीबी ने जांच के दौरान कई ड्रग पैडलर से पूछताछ की है. इसमें जैद, कैजान, बसित, अब्बास और करण शमिल हैं. ये सभी एनसीबी के रडार पर हैं और शौविक से अपना कुछ ना कुछ कनेक्शन रखते हैं. 
 

Advertisement
जैद
  • 4/8

 जैद की बात करें तो ये लंबे समय से ड्रग की दुनिया में सक्रिय है. जैद को एनसीबी ने 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जैद ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो बसित और सूर्यदीप के लगातार टच में था. मालूम हो कि ये दोनों ही शख्स शौविक को अच्छी तरह जानते थे. जैद ही शौविक को ड्रग दिया करता था और सैमुअल से उन ड्रग्स के पैसे दिलवाए जाते थे.

कैजान
  • 5/8

कैजान इब्राहिम भी सुशांत मामले में एक बड़ा नाम उभरकर सामने आया है. इस शख्स के भी शौविक संग संबध रहे हैं. एनसीबी ने इसे 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था. कैजा भी बसित और सूर्यदीप को जानता था. पूछताछ के दौरान बसित ने ही कैजान का भी जिक्र किया था और बताया था कि वो भी ड्रग्स के इस धंधे में जुड़ा हुआ है. एनसीबी ने कैजान का मोबाइल फोन जब्त कर रखा है. बता दें कि कैजान असल में एक ब्रोकर है.

बसित परिहार
  • 6/8

बसित परिहार के नाम का जिक्र भी कई बार किया गया है. बसित, शौविक का एक अच्छा दोस्त बताया जाता है. दोनों बांद्रा के फुटबॉल क्लब में दोस्त बने थे. बताया जाता है कि बसित, जैद संग मिलकर माफिया सोहेल से ड्रग लिया करता था और फिर आगे क्लाइंट्स को सप्लाई.
 

रिया चक्रवर्ती
  • 7/8

वहीं एनसीबी ने अगस्त के महीने में मुंबई से अब्बास और करण अरोड़ा को भी गिरफ्तार किया था. उन दोनों के पास से बड और मरिजुआना मिला था. खबरों के मुताबिक इस गिरफ्तारी की वजह से ही एनसीबी जैद और बसित तक पहुंच पाई थी. कुछ समय बाद अब्बास और करण को बेल मिल गई थी.

गौरव आर्या
  • 8/8

इस केस में कई मौकों पर गौरव आर्या का भी जिक्र किया गया है. कई ऐसी चैट्स वायरल रही हैं जहां गौरव के रिया और शौविक संग कनेक्शन सामने आए हैं. जब से सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आया है, गौरव आर्या लगातार चर्चा का केंद्र रहे हैं. अगस्त 31 को ईडी ने गौरव से कई घंटे पूछताछ की थी. उसने बताया था कि वो रिया से साल 2017 में गोवा में मिला था. गौरव ने बताया था कुछ मौकों पर रिया ने उनके साथ ड्रग्स पर चर्चा की थी. गौरव की पहुच काफी ज्यादा बताई जा रही है. ऐसा कहा जाता है कि उसके बॉलीवुड सर्किट संग बेहतरीन रिश्ते हैं.

Advertisement
Advertisement