सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपनी कार्रवाई कर रही है. ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ड्रग पेडलर्स की छानबीन में लगी हुई है. इस बीच एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस की भी तलाशी ली है. यहां कई चीजें उनके हाथ लगी है. देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें.
सर्च के दौरान एनसीबी की टीम को सुशांत के घर से हुक्का पीने वाला सामान जिसे बड, गांजा पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है मिला. इसके अलावा कुछ दवाएं भी मिली है. सुशांत के फार्म हाउस पर एनसीबी की टीम को कुछ नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिली है लेकिन उनको काफी साफ किया जा चुका है. इनसे पता चलता है कि फार्म हाउस में पार्टी होती थी.
एनसीबी की नजर फार्महाउस पर आने वाले लोगों पर है. कौन-कौन सुशांत के फार्महाउस पर आते थे और यहां क्या होता था, एनसीबी इन सबके जवाब ढूंढ रही है. एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस के पास का सीसीटीवी का DVR भी सीज किया है. इसमें सुशांत के फार्महाउस में आने वाले लोगों का पता लगाया जा सकता है.
एनसीबी की टीम फार्महाउस के आगे उस आईलैंड की ओर भी गई थी जहां सुशांत, रिया के अलावा दो बॉलीवुड की एक्ट्रेस को लेकर गए थे. उस आईलैंड में भी ड्रग्स पार्टी की जानकारी एनसीबी को मिली है. एनसीबी ने अब तक जिन लोगों से इस मामले में पूछताछ की है सभी के बयान दर्ज किए गए हैं.
बता दें सुशांत का फार्महाउस लोनावला में स्थित है. उन्होंने यह फार्महाउस रेंट पर ले रखा था. वे अक्सर यहां आते-जाते रहते थे.
हाल ही में फार्महाउस के केयरटेकर ने भी बताया था कि सुशांत फार्महाउस में अपना समय बिताना पसंद करते थे. यहां उनके तीन पेट डॉग्स हैं. सुशांत ने सुसाइड से एक दिन पहले उन पेट डॉग्स के नाम पर केयरटेकर के अकाउंट में फंड ट्रांसफर किए थे.
इसके अलावा एनसीबी ने मुंबई के बेहद पॉश वर्ली इलाके गोदावरी अपार्टमेंट से सूर्यदीप मल्होत्रा को हिरासत में ले लिया है. सूर्यदीप मल्होत्रा, शोविक चक्रवर्ती के बचपन का दोस्त है. 10 अक्टूबर 2019 के चैट में शोविक ड्रग्स के लिए अपने एक दोस्त को सूर्यदीप का नाम रेफेर कर रहा है.
सूर्यदीप रेगुलरली केपरी हाइट और बाद में माउंट ब्लैंक बिल्डिंग में जाया करता था और शोविक के साथ लगभग हर जगह वो मौजूद रहता था. शोविक को हाई एंड ड्रग पार्टी में भी सूर्यदिप कई बार लेकर गया है.
दोनों ने साथ पढ़ाई की है. सूर्यदीप, शोविक के साथ मिलकर रेस्तरां बिजनेस खोलने वाला था. लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका ये प्लान पोस्टपोन हो गया. सूर्यदीप कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था. उसी ने शोविक को बान्द्रा बॉयज ड्रग पेडलर्स ग्रुप से मिलवाया था.