एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जेल हुई थी. इन दिनों वो बेल पर बाहर हैं. जेल से बाहर आने के बाद से ही उन्होंने लो प्रोफाइल मेंटेन किया हुआ है.
रिया चक्रवर्ती को बुधवार को फूल खरीदते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान वो सिंपल आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ग्रे टीशर्ट और ब्लैक पेंट कैरी किया था.
इसी दौरान रिया ने पैपराजी को फोटो-वीडियो क्लिक करने से भी मना किया. वो कहती दिखीं- फूल खरीद रही हूं जाओ न यहां से.
बता दें कि रिया सुशांत के साथ रिलेशन में थीं और उनके साथ लिवइन में रह रही थीं. सुशांत के निधन (14 जून 2020) से कुछ दिन पहले ही वो सुशांत का घर छोड़कर अपने घर गई थीं.
सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने रिया पर मनी लॉन्ड्रिंग और सुशांत को ड्रग्स देने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद ईडी, एनसीबी और सीबीआई जैसी देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियों ने एक्शन लिया.
ड्रग्स एंगल में रिया को गिरफ्तार किया गया और महीने भर जेल में समय काटने के बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत पर रिहा किया.
21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे है. उनके बर्थडे से ठीक एक दिन पहले रिया को फूल खरीदते हुए स्पॉट किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो बता दें कि उन्होंने अपना 34वां बर्थडे पंचकुला में मनाया था. वे मुंबई से बहन मीतू संग अपनी बड़ी बहन नीतू सिंह के घर पहुंचे थे.
बताया गया कि एक्टर ने चार दिन अपनी बहनों संग बिताए थे. उनके निधन के बाद सुशांत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी बहन के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.