scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सितारों में खो गए सुशांत सिंह राजपूत के अधूरे 50 सपने

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/8

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए 7 महीने हो गए हैं. उन्होंने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत का अचानक यूं चले जाना सभी को रुला गया. सुशांत ने अपनी लाइफ में कई शानदार फिल्मों में काम किया. 
सुशांत को सपने देखने और उन्हें पूरे करने का शौक था. वो अपने सपनों की लिस्ट बनाते थे. उन्होंने अपने सपनों के बारे में सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया था. आइए आज सुशांत के बर्थडे पर जानते हैं उनके अधूरे सपने के बारें... 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/8

सुशांत के सपनों की लिस्ट
1. सुशांत प्लेन उड़ाना चाहते थे, उन्हें ये सीखना था कि प्लेन कैसे उड़ाते हैं. 
2. वो IronMan triathlon के लिए ट्रेनिंग करना चाहते थे.
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 3/8


3. लेफ्ट हैंड के साथ क्रिकेट बैट और बॉल से क्रिकेट मैच खेलना, 4. Morse Code सीखना, 5. बच्चों को स्पेस के बारे में जानकारी जानने में मदद करना, 6- चैंपियन के साथ टेनिस खेलना, 7- फॉर क्लैप पुश-अप करना, 8- एक हफ्ते के लिए मून, मार्स, जूपिटर और सैट्रन का ट्राजेक्टरीज चार्ट बनाना. 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/8

9- ब्लू होल में डाइव लगाना, 10- डबल स्लिट एक्सीप्रीमेंट करना, 11- 1000 पौधे लगाना, 12- दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग हॉस्टल में एक शाम गुजारना, 13- ISRO/ NASA में वर्कशॉप के लिए सौ बच्चों को भेजना, 14- कैलाश में मैडिटेशन, 15- चैंप के साथ पोकर खेलना, 16- एक किताब लिखना. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/8

17- CERN विजिट करना, 18-aurora borealis पेंट, 19- NASA workshop में हिस्सा लेना, 20- 6 महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना, 21- Cenotes में स्विम करना, 22- विजुअली इम्पेयर्ड को कोडिंग सिखाना, 23- जंगल में एक हफ्ता गुजारना, 24- वेदिक एस्ट्रोलॉजी को समझना, 25- डिजनीलैंड. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/8

26- LIGO जाना, 27- Raise a horse, 28- 10 डांस फॉर्म सीखना, 29- फ्री एजुकेशन के लिए काम करना, 30- पॉवरफुल टेलीस्कोप से Andromeda को एक्सप्लोर करना, 31- क्रिया योग सीखना , 32- Antarctica जाना, 33- महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए ट्रेनिंग में मदद करना, 34-एक्टिव वोलकैनो को शूट करना, 35- खेती करना सीखना. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/8

36- बच्चों को डांस सीखाना, 37. Be an Ambidextrous Archer, 38- Finish reading the entire Resnick - Halliday physics book, 39- Polynesian astronomy को समझना, 40- अपनी पसंदीदा 50 गानों को गिटार पर बजाना सीखना, 41- चैंपियन के साथ चेस करना, 42- Lamborghini खरीदना, 43- विएना के St.Stephen’s Cathedral जाना, 44- Cymatics प्रयोग करना.
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 8/8

45- इंडियन डिफएंस फोर्स के लिए स्टूडेंट्स को तैयारी में मदद, 46- स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनाना, 47- Surf करना सीखना, 48- AI & exponential technologies में काम करना, 49- Capoeira सीखना, 50- ट्रेन से यूरोप घूमना.
 

Advertisement
Advertisement