scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड का दावा- 'मैंने कहा था उसे गांजा मत दो, बुरा असर होगा'

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब ड्रग्स एंगल सामने आया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब इसकी पड़ताल करेगा. इसी बीच सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/8

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक ने इंडिया टुडे के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया कि उसने सुशांत को चरस लेते देखा है. मालूम हो कि अंडरकवर रिपोर्टर्स ने खुद का परिचय फिल्ममेकर्स के तौर पर देकर मुश्ताक से बात की. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 3/8

"क्या सुशांत सिंह राजपूत ने चरस ली थी?" इस पर मुश्ताक ने कहा- "हां, उसने ली... घर में पार्टियों के दौरान, पांच से छह लोग होते थे. उस समय वह चरस या गांजा लेता था. कमरे में हर कोई ऐसा करता था. मैंने सुना था कि यह एक महंगी किस्म थी." 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/8

मुश्ताक ने दावा किया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के एक मैनेजर को चरस के बुरे प्रभावों को लेकर आगाह भी किया था. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/8

मुश्ताक ने कहा- "मैंने उसे बताया था कि ये (लत) मानसिक गड़बड़ी (राजपूत को) की ओर ले जाएगा. लेकिन मैनेजर ने मुझसे कहा कि यह (चरस) कोई आम भारतीय किस्म की नहीं थी. यह महंगी थी.” 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/8

मुश्ताक के मुताबिक राजपूत के पर्सनल स्टाफ के तीन चार लोग उसके लिए चरस रोल करते थे. मुश्ताक ने जोर देकर कहा कि राजपूत का स्वभाव अनिश्चित प्रकृति वाला था. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/8

पूर्व बॉडीगार्ड ने दावा किया कि वो लोगों को अचानक बिना कोई गलती ही बर्खास्त कर देता था. उन्होंने दावा किया कि नौ महीने सुशांत के साथ रहने के दौरान उन्होने चार-पांच पर्सनल स्टाफ सदस्यों को बर्खास्त करते देखा. 
 

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
  • 8/8

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है. NCB सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी दिल्ली की टीम मुंबई पहुचने के बाद मामले से जुड़े सभी लोगों को बारी-बारी समन भेजेगी.

Advertisement
Advertisement