scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत संग यूरोप ट्र‍िप से 3 सेकेंड की आखिरी मुलाकात तक, रिया के 10 बड़े दावे

सुशांत और रिया
  • 1/11

सुशांत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब खुलकर सामने आ गई हैं. रिया उन आजतक को दिए खास इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे हर आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने यूरोप ट्रिप से लेकर सुशांत को आखिरी बार देखने तक हर चीज के बारे में डिटेल से बताया. ये हैं रिया के 10 बड़े दावे.

सुशांत और रिया
  • 2/11

8 जून के बाद नहीं आया सुशांत का कोई फोन 

रिया ने कहा- 'मुझे बिल्कुल बहुत ज्यादा आहत और दुखी महसूस हो रहा था कि उन्होंने मुझे कॉलबैक नहीं किया. उन्होंने मुझे वापस नहीं बुलाया. क्या उसके लिए सब खत्म हो गया है? क्या बस इतना ही था? कि अब मैं बीमार हूं तो आप नहीं चाहते.... मुझे. तो नैचुरली अगर आपको कोई भी ऐसा बोले तो आपको बुरा तो फील होगा लेकिन ये जो आप रेफर कर रहे हैं शायद उसका इस बातचीत से कोई लेना देना है नहीं.'

रिया
  • 3/11

सुशांत के परिवार की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं गई 

रिया ने कहा- 'मुझे बताया गया था कि उनके अंतिम संस्कार के वक्त मेरा नाम नहीं था, इंडस्ट्री के लोगों का नाम था. लेकिन मेरा नाम नहीं था, क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था की मैं वहां पर जाऊं.  कुछ लोगों ने मुझे घर आकर समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती हो. अगर तुम गईं तो तुम्हें जलील करके निकाल दिया जाएगा, इसलिए मत जाओ.' 
 

Advertisement
रिया
  • 4/11

सुशांत से मिलने शवगृह गई और उसके पैर छुए थे 

रिया ने कहा-  'हां मैं शवगृह गईं और वहां पर कोई क्या कहेगा? अगर किसी की जान चली गई थी, आई एम सॉरी की आपने अपनी जान गंवा दी. आज भी मैं सॉरी हूं क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं, मौत का मजाक बना दिया गया है. मैं सॉरी हूं क्योंकि आज उनके काम को याद नहीं किया जा रहा है. मैं 3-4 सेकेंड तक रुकी थीं, क्योंकि पोस्टमॉर्टम होना था. लेकिन जब एम्बुलेंस की ओर शव को ले जा रहा था, तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए.'

रिया
  • 5/11

मेरे सामने किसी हार्डड्राइव को नहीं तोड़ा गया, सुशांत की बहन के सामने हुआ तो पता नहीं 

हार्ड ड्राइव नष्ट होने वाली खबरों पर रिया ने कहा- 'ये पूरी तरह से आधारहीन आरोप है. ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है. कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी. मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो. मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता है कि उसने ऐसा कुछ कहा होगा. मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है.'

रिया
  • 6/11

सुशांत की स्टाफ नहीं बदला 

स्टाफ बदलने वाली बात पर रिया ने कहा-  'ये पूरी तरह से आधारहीन बात है. सुशांत का जो स्टाफ है पिछले डेढ़ साल में. और जो लोग उसके साथ रहते थे. सिद्धार्थ पीठानी सुशांत...सिद्धार्थ पीठानी सुशांत को मुझसे पहले से जानता था. जब मैं सुशांत के घर आई तो सिद्धार्थ पीठानी पहले से सुशांत के साथ रहते थे. दूसरे... जो मिरांडा. जो सुशांत के हाउस मैनेजर हैं. उन्हें सुशांत की बहन प्रियंका ने हायर किया. और वो भी मेरे पहले से थे. तीसरे उनके कुक केशव और उनके क्लीनर नीरज.. इन सबको सुशांत पहले से जानते थे.... दीपेश को सुशांत को पहले से जानते थे. मैं इन लोगों को जानती भी नहीं थी, सुशांत ने मुझे इन लोगों से मिलाया. मैंने इन स्टाफ वालों को हायर नहीं किया. बिलकुल भी नहीं किया.'
 

सुशांत और रिया
  • 7/11

संदीप सिंह को सुशांत भी नहीं जानता होगा, मैंने ना नाम सुना है उनका, ना कभी घर आए हैं

संदीप सिंह के सवाल पर रिया ने कहा- जी नहीं. मैं नहीं जानती. कहां थे वो पिछले डे़ढ़ साल तक... मैंने ना नाम सुना है उनका. ना कभी घर आए हैं. सुशांत के कॉल लॉग में भी मैं आपको गारंटी देती हूं कि उनका कोई नाम नहीं होगा. कोई जिक्र नहीं होगा.
 

सुशांत और रिया
  • 8/11

सुशांत को बहुत क्लोस्ट्रोफोबिया था 

रिया ने कहा-  'यूरोप के ट्रिप जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे और सबको बताया कि उसको फ्लाइट में बैठने से बहुत क्लोस्ट्रोफोबिया है. इसके लिए वो एक दवाई लेता है. जिसका नाम है मोडाफिनी. और उसके पास वो दवाई हमेशा होती थी. उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई खुद ही ले ली.'

सुशांत सिंह
  • 9/11

2013 में सुशांत का डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था, वो एक साइकैट्रिस्ट से मिले थे

रिया ने बताया- 'ट्रिप के दौरान उनकी तबियत खराब ठीक नहीं थी, मैंने उनसे पूछा क्या हुआ. तो उन्होंने मुझसे कहा कि 2013 में उनके साथ ऐसा हुआ था कि जब उन्हें एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था. वो एक साइकैट्रिस्ट से मिले थे जिनका नाम शायद मिस्टर हरेश शेट्टी है. और उन्होंने ही सुशांत को ये मोडाफिनी वाली दवाई प्रिस्क्राइब की थी.'
 

Advertisement
सुशांत सिंह
  • 10/11

शोविक, सुशांत और मेरी एक कंपनी फॉर्म हुई थी R-H-E-A-L-I-T-Y-X, तीनों ने दिए 33 हजार, 33 हजार, 33 हजार

रिया ने कहा- 'शोविक और सुशांत के बीच भी अच्छा रिलेशन था. शोविक, सुशांत और मेरी साथ में एक कंपनी फॉर्म हुई थी. ट्रिप से ठीक पहले. इस कंपनी का नाम था रियैलिटिक्स. R-H-E-A-L-I-T-Y-X. इससे साफ जाहिर होता है कि सुशांत मुझे शायद थोड़ा पसंद ही करता होगा कि उसने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मेरे नाम के साथ जोड़ा होगा.' 

'इस कंपनी में मैं मेरा भाई और सुशांत तीनों बराबर के पार्टनर्स हैं. पार्टनर बनने के लिए आपको तीनों लोगों को अपने अकाउंट से 33 हजार, 33 हजार, 33 हजार भरने होते हैं. मेरे भाई के 33 हजार मैंने उसे ट्रांसफर किए ताकि वो भर सके. स्वाभाविक रूप से क्योंकि वो नौकरी नहीं कर रहा है. इसके अलावा इस कंपनी में कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई.'

 

सुशांत सिंह
  • 11/11

मैं सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर नहीं जी रही थी, हम एक कपल की तरह रहा करते थे

रिया ने कहा- 'हमारे ट्रिप से पहले भी सुशांत 6 लड़कों संग थाइलैंड एक ट्रिप पर गया था.वहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए. एक प्राइवेट जेट लेकर गया. ये सुशांत की लाइफस्टाइल चॉइसेज थी. वो जैसे भी अपनी जिंदगी जीना चाहता है. उसमें आप कौन होते हैं बताने के लिए कि उसे कैसे जीना चाहिए. उसे 5 स्टार में रहना चाहिए और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाना चाहिए कि नहीं. उसकी मर्जी ना? वो लड़कों को भी ले गया था ट्रिप पर. क्या उन्होंने ने भी उसे फोर्स किया... ऐसा करने के लिए?? और जी नहीं मैं सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर नहीं जी रही थी. हम एक कपल की तरह रहा करते थे.' 
 

Advertisement
Advertisement