एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई ने सुशांत के घर जाकर क्राइम सीन को री-क्रिएट भी किया. इसी बीच मुंबई के वॉटर स्टोन होटल-क्लब भी चर्चा में आ गया है. सीबीआई की टीम इस होटल में स्टाफ मैनेजर से पूछताछ कर चुकी है.
दरअसल, सुशांत के परिवार का आरोप है कि रिया सुशांत को इस होटल में लेकर गई थीं. वो यहां 2 महीने तक ठहरे थे. इसी के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार से कट गए थे.
अब सीबीआई ये जानकारी जुटाने में लगी है कि जिस दौरान सुशांत यहां रुके थे, कौन-कौन लोग उनसे मिलने आते थे. सीबीआई ने वॉटर स्टोन होटल-क्लब के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं.
खबरें हैं कि होटल में रिया चक्रवर्ती, स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी को लेकर आई थी. महेश जोशी ने सुशांत की स्प्रिचुअल हीलिंग की थी.
अब सीबीआई स्प्रिचुअल गुरु महेश जोशी से भी पूछताछ करेगी. सुशांत आखिर दो महीने तक उस होटल में क्यों रुके? किसके कहने पर रुके? फ्लैट में भूत प्रेत का सच क्या है? इन सब चीजों को लेकर सीबीआई पड़ताल कर रही है.
मालूम हो कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के फ्लैट में रहते थे. खबरें हैं कि उस फ्लैट में भूत प्रेत की बात थी. इसी कारण से वो वॉटर स्टोन होटल-क्लब में रुके थे.
वहीं फिल्ममेकर संदीप सिंह की कॉल रिकॉर्ड भी सामने आ गई है. संदीप खुद को सुशांत के दोस्त बताते थे, लेकिन सुशांत के परिवार की माने तो वो संदीप सिंह के बारे में कुछ नहीं जानते. वहीं कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह ने पिछले एक साल में सुशांत को एक बार भी फोन नहीं किया.