रिया के चैट में MDMA ड्रग्स की बात हो रही है. मुम्बई में सेलिब्रिटी के बीच और पार्टी में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है, इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शार्ट फार्म में इसे MD भी कहते हैं. वैसे तो एक गोली 1 हजार की मिलती है लेकिन पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. ये यूरोप से मुम्बई बड़े पैमाने पर तस्करी करके लाई जाती है.
10 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुम्बई में MDMA ड्रग्स पकड़ी थी और एक DJ को गिरफ्तार किया था जिसका नाम NIHAL था.
आइए जानते हैं क्या है MDMA ड्रग्स?
MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये एक पार्टी ड्रग है जो आप पर भावनात्मक रूप से प्रभाव डालती है.
ये आपको उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है. UNODC की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट 2020 के मुताबिक इकैस्टी पहले यूरोम में बनाई जाती थी. खास तौर पर वेस्टर्न और सेंट्रल यूरोप.
यूरोप में दुनिया में मौजूद दो तिहाई तक इकैस्टी का उत्पादन किया जाता है. वर्तमान में इकैस्टी बेल्जियम से मंगवाई जाती है लेकिन इसका सोर्स यूरोप ही है.
साल 2009 और 2018 के आंकड़े देखें तो दुनिया भर में सीज की जाने वाली एक्सटेसी की तादात दोगुनी हो गई है. इससे ऐसी सिंथैटिक ड्रग की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बारे में पता चलता है.
बता दें कि लेटेस्ट रिपोर्ट्स में रिया की कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं जिसमें एक्ट्रेस ड्रग के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं. इसे सुशांत केस के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. मगर रिया के वकील ने इस बात का दावा किया है कि रिया ने कभी भी कोई ड्रग नहीं लिया और वे ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं.
इंडिया टुडे को रिया की एक व्हाट्सएप चैट हाथ लगी है. जिससे उनका ड्रग कनेक्शन सामने आ रहा है. बात 17 अप्रैल, 2020 की है. मिरंडा सुशि अपने मैसेज में रिया से कह रहे हैं कि- हाए रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है. क्या हमें शौविक के दोस्त से ले लेना चाहिए. मगर उसके पास केवल हैश और बड ही है.
इसके अलावा 25 नवंबर, 2019 की भी एक चैट रिया की सामने आई है जिसमें जया शाह को वे कह रही हैं कि- कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप डाल लो और उसे सिप करने को कहो. 30-40 मिनट का समय लगेगा किक करने में.