scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ड्रग्स पेडलर से बॉलीवुड पार्टी तक, NCB के सामने खुला रिया का ड्रग्स कनेक्शन

रिया चक्रवर्ती
  • 1/9

सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से लगातार सवाल जवाब कर रही थी. मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. रिया को गिरफ्तार करने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया.

रिया चक्रवर्ती
  • 2/9

बता दें कि रिया एनसीबी पूछताछ में कई खुलासे कर रही हैं. रिया ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि वो सुशांत के कहने पर उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम कराती थी. लेकिन इसी के साथ रिया ने ये भी माना कि उन्होंने खुद कभी ड्रग का इस्तेमाल नहीं किया. 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/9

एनसीबी के सामने रिया ने इस बात को कबूल किया कि वो सुशांत के लिए न केवल ड्रग्स का इंतजाम किया करती थी, बल्कि उन्हें ये भी मालूम था कि शोविक किस-किस ड्रग पैडलर से जुड़ा हुआ था.
 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/9

रिया ने एनसीबी के सामने माना कि 17 मार्च को जैद से जो ड्रग खरीदी गई, उसकी जानकारी उन्हें थी. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 5/9

रिया और शौविक ड्रग पैडलर जैद से कॉर्डिनेट किया करते थे. रिया जानती थी कि शोविक बासित से भी ड्रग खरीदा करता था.
 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/9

NCB के साथ कड़ी पूछताछ में रिया ने कई राजों से पर्दाफाश किया. रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा.

रिया चक्रवर्ती
  • 7/9

बता दें कि रिया चक्रवर्ती के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एनसीबी ने बरामद किए थे उन्होंने कई बड़े राज खोले हैं. जांच के मुताबिक, साल 2017-2018-2019 में रिया की ड्रग्स मंडली काफी ज्यादा एक्टिव थी. 

 

रिया चक्रवर्ती
  • 8/9

जांच एजेंसियों के हाथ रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ड्रग्स मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, SMS बरामद हुए हैं. बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे भी सामने आए हैं.

रिया चक्रवर्ती
  • 9/9

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. उनसे ईडी और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी हैं. ड्रग्स एंगल में एनसीबी ने रिया से सवाल-जवाब किए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement