scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत की मौत के बाद रिया से मिलने गई थीं शिबानी, बोलीं- वो इस खबर से टूट गई थी

शिबानी दांडेकर
  • 1/8

फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में हैं. वो रिया की क्लोज फ्रेंड हैं. उनका कहना है कि रिया सुशांत का ख्याल रखने के लिए अपनी लाइफ को होल्ड पर डाल दिया. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में शिबानी ने कई बातें बताई हैं.
 

शिबानी दांडेकर
  • 2/8

जब आपको पता चला होगा कि सुशांत अब नहीं  रहे, तो आपने रिया को कॉल करने की कोशिश की होगी ये जानने के लिए कि क्या हुआ? इस सवाल के जवाब में शिबानी ने कहा- 'मैंने इसके बारे में अपने एक फ्रेंड से सुना था. मैंने न्यूज में इसे देखा. और आधे घंटे के अंदर मैं रिया के घर चली गई, क्योंकि मैं उससे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी. जाहिर है कि वो पूरी तरह टूट चुकी थी.' 
 

सुशांत और रिया
  • 3/8

'मेरा मतलब है कि रिया ने कभी भी ऐसा इमेजिन नहीं किया था कि ऐसा होगा. मुझे नहीं लगता कि उसके परिवार में से किसी ने कभी सोचा होगा कि ऐसा होगा.' 

Advertisement
शिबानी दांडेकर
  • 4/8

शिबानी ने कहा- 'वहीं मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, पोस्टमार्टम, विसरा रिपोर्ट. अचानक आप देखते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज कराई. जैसे ही बिहार में एफआईआर दर्ज होती है ये मामला बदल जाता है. ये राजनीतिक हो गया.'

सुशांत और रिया
  • 5/8

उस वक्त रिया ने आपसे क्या कहा था, आपकी और रिया की क्या बात हुई? इस सवाल पर शिबानी ने कहा- 'देखिए, जाहिर तौर पर, ये एक शॉक की तरह था. आप जानते हैं, आप किसी का हाथ पकड़े हुए, उन्हें जितना हो सके उतना प्यार करते हुए, उन सब चीजों से गुजरते हुए, जिनसे वे गुजर रहे हैं, अपने कुछ साल उनके साथ बिताते हैं. और आप इस खबर को सुनते हैं कि उसने अपनी जान ले ली है. इससे आप टूट जाते हैं.'

सुशांत और रिया
  • 6/8

'और अचानक ही आपको इसके लिए ब्लेम किया जाए. ये सोचना कल्पना से परे है कि जो उसके जिंदगी का प्यार था, जिसकी उसने अकेले देखभाल की. और आज, जब हम सुशांत के लिए न्याय मांग रहे हैं, तो वो एक व्यक्ति है जिसे आपमानित किया जा रहा है. उसे विलेन बना दिया गया है. ये वह दुनिया है जिसमें हम रहते हैं क्योंकि कोई भी सच सुनना नहीं चाहता है.'

रिया
  • 7/8

बुधवार को शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर दोस्त रिया चक्रवर्ती के पक्ष में अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वे रिया को तब से जानती हैं जब से रिया 16 साल की थीं. वे बहुत अच्छी लड़की है और उनका परिवार भी बहुत प्यार है.

रिया
  • 8/8

शिबानी ने लिखा था- मीडिया ने सुशांत मामले में रिया के साथ सही नहीं किया. इसकी वजह से रिया की मां की सेहत पर असर हो रहा है, उनके पिता परेशान हैं और उनके भाई को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
Advertisement