scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डॉक्टर का दावा, सुशांत का एंग्जाइटी लेवल इतना बढ़ा हुआ था जो दवा से ठीक नहीं हो सकता था

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह क्या है? क्या उन्होंने खुद ही अपनी जान ले ली, या फिर उनकी हत्या की गई थी इस राज से पर्दाफाश होना अभी बाकी है. हालांकि इसी दौरान सुशांत का इलाज करने वाली डॉक्टर सुजैन वॉकर का मुंबई पुलिस को दिया बयान सामने आया है जो सुशांत की मौत से पहले की उनकी मानसिक स्थिति और एक्टर की मौत की वजह से बारे में डॉक्टर का अनुमान बताता है.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/10

सुशांत सिंह राजपूत का इलाज कर रही डॉक्टर सुजैन वॉकर का बयान जो उन्होंने मुंबई पुलिस को दिया था. आज तक के पास 59 वर्षीय डॉक्टर सुजैन का वो बयान है जो उन्होंने 16 जुलाई को मुंबई पुलिस को दिया था. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 3/10

डॉक्टर सुजैन वॉकर ने सुशांत को 4 नवंबर 2019 का अपॉइंटमेंट दिया. वॉकर ने क्लिनिक पर आकर मिलने के लिए कहा लेकिन श्रुति ने उसी दिन वो अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दिया. इसके बाद 7 नवंबर 2019 को रिया चक्रवर्ती ने डॉक्टर सुजैन को व्हाट्सएप पर कॉन्टैक्ट किया और अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की सेहत के लिए मदद मांगी. रिया ने कहा कि सुशांत बहुत परेशानी में है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/10

सेक्रेटरी ने अपॉइंटमेंट बुक किया लेकिन उस रोज सुशांत की मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ने के चलते वह नहीं पहुंच सका. इसके बाद रिया से दूसरा अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कहा. तब डॉक्टर ने 15 नवंबर 2019 को अपॉइंटमेंट दिया लेकिन रिया ने कहा कि अगर थोड़ा पहले का अपॉइंटमेंट मिल सके तो बेहतर होगा.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/10

डॉक्टर ने रिया से पूछा कि क्या सुशांत को आत्महत्या के विचार आ रहे हैं तो रिया ने कहा- हां. उसने डॉक्टर को बताया कि वह अभी डॉक्टर निकिता शाह से ट्रीटमेंट ले रहा है. ये बात रिया चक्रवर्ती ने डॉक्टर वॉकर से कही.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/10

डॉ. सुजैन वॉकर ने अपने बयान में कहा, "मुझे लगा कि सुशांत सिंह की तबीयत बहुत ज्यादा सीरियस है और उन्हें तत्काल ट्रीटमेंट की जरूरत है, इसलिए मैंने उन्हें 7 नवंबर 2019 को शाम 4.45 बजे आने के लिए कहा. उन्हें मेरे क्लीनिक का पता दिया गया और करीब पौने पांच बजे रिया चक्रवर्ती व सुशांत सिंह राजपूत मेरे पास आए."

सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/10

"उस रोज मैं सुशांत से पहली बार मिली. मैंने रिया से कहा कि वह बाहर इंतजार करें क्योंकि उन्हें सुशांत से कुछ क्लीनिकल डिसकशन करने थे. इस सेशन में, मैं इस नतीजे पर पहुंची, "उसकी घबराहट पिछले 10 दिनों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है और ये दवाइयां लेने के बाद भी ठीक नहीं होगी."

सुशांत सिंह राजपूत
  • 8/10

2013-14 में उसकी घबराहट की दिक्कत बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. जब वह युवा था तो वह एडेरॉल लिया करता था, हफ्ते में दो बार, ताकि वह अपना फोकस बढ़ा सके. वह बहुत शर्मीला था जिस वजह से उसका सर्किल उसे चिढ़ाया करता था. जब वह 15-16 साल का हुआ तो उसकी मां पैनिक अटैक से गुजर गईं.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 9/10

डॉक्टर वॉकर ने कहा कि सुशांत अपनी मां के बहुत ज्यादा करीब था और इसके बाद वह अपनी बहनों के करीब हो गया, लेकिन मुझे नहीं लगा कि वह अपने पिता के करीब है. सुशांत ने स्पेस, खगोल विज्ञान और भौतिक विज्ञान की बातें कीं. उसका बात करने का तरीका और बर्ताव पूरी तरह से अतार्किक और बहुत फास्ट था. जिसकी वजह से मुझे समझ में आया कि वह बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहा है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 10/10

डॉक्टर सुजैन ने कहा कि उन्हें पता चला कि सुशांत पिछले 20 साल से इस दिकक्त से जूझ रहा है. सुशांत ने खुद डॉक्टर वॉकर को बताया कि बहुत युवा उम्र से ही उसे ये दिक्कतें हो रही थीं. यही लक्षण उसने 2013 से 2014 के बीच महसूस किए थे. हर बार ये लक्षण पहले से ज्यादा बढ़ जाते थे. 

Advertisement
Advertisement