scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ड्रग्स केस की जांच में रिया ने लिया सारा-रकुल का नाम, सुशांत संग पार्टी का खुला राज

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां कर रही हैं. केस की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इस मामले में नई-नई चीजें निकल कर सामने आ रही हैं. सुशांत के फार्म हाउस और पवना डेम पर बने टापू 'आपती गवंडे' पर हुई पार्टी पर एनसीबी की नजर है. सुशांत अपने दोस्तों के साथ यहीं पर टाइम बिताते थे और पार्टी होती थी.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/8

एनसीबी ने टापू पर जाकर इस मामले की तहकीकात की है. साथ ही एक शख्स का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 3/8

एनसीबी का कहना है कि स्टेटमेंट के मुताबिक टापू पर सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती कई बार आई थीं. सुशांत के साथ सारा अली खान 4-5 बार आईं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/8

जानकारी के मुताबिक सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर भी यहां आ चुकी हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ दीपेश सावंत, सैमुएल मिरांडा, शोविक, जैद भी 'आपती गवंडे' टापू पर कई बार आए.

रिया चक्रवर्ती
  • 5/8

टापू पर जमकर नशे वाली पार्टी होती थी. जमकर शराब और नशा किया जाता था. एनसीबी के मुताबिक, रिया ने भी अपने बयान में सारा अली खान, सिमोन खम्बाटा, रकुल का नाम लिया है, जिस पर जांच जारी है. अब तक इन एक्ट्रेस को एनसीबी का समन नहीं गया है. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/8

जो बोटमैन सुशांत, रिया और उनके दोस्तों को फार्म हाउस और आयलैंड तक ले जाता था, उसने NCB को अपना बयान दिया है, जिसमें कई बातों का खुलासा किया है.

रिया चक्रवर्ती
  • 7/8

बोटमैन जगदीश गोपीनाथ दास जो कि पावना डैम में 2011 से मोटरबोट चला रहा है, उसने दावा किया है कि सुशांत और उसके दोस्त लगातार आयलैंड पर जाते थे.

सुशांत रिया
  • 8/8

बोटमैन के बयान के मुताबिक साल 2018 में अब्बास और रमजान अली ने उसे फोन पर बताया कि मुझे पावना डैम घूमने की जरूरत है, इसलिए जरीन खान के बंगले पर बुलाया है. उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत और अब्बास अली उसकी बोट पर आए और डैम के बीच में गए और तैराकी की. बयान में जगदीश ने कहा कि जब उनके वापस किनारे पर लाया तो 16 हजार रुपये मिले थे.

Advertisement
Advertisement